Bigg Boss 12 Day 19: सुरभि और रोमिल बने घर के नए कप्तान, खान बहनों ने नेहा पर लगाया पक्षपात का आरोप
बिग बॉस के तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को कप्तानी टास्क के साथ-साथ चंद कंटेस्टेंट्स को काल कोठरी की सजा मिली. जहां पिछले एपिसोड की तरह इस एपिसोड में ही घरवालों ने जमकर झगड़ा किया. सुरभि राणा ने अपने तेवर का लेबल हाई ही रखा. साथ ही जसलीन से रूठे अनूप ने अपनी महबूबा को आखिर 'लव यू' कह ही दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीसंत और करणवीर इस सजा की वजह से चिंतित नजर आए क्योंकि यदि घर वालों की तरफ से दिए गए वोटों की गिनती की जाए, तो जो लोग इस बार कालकोठरी की सजा काट रहे हैं वह सही नहीं है. इसे लेकर घर के नए कप्तान बने रोमिल के साथ श्रीसंत की झड़प होती है. श्रीसंत जेल को खेलने के लिए कहते हैं ताकि वह रोमिल को सबक सिखा सकें. साथ ही करणवीर की सुरभि के साथ लड़ाई होती दिखाई देती है. सुरभि ने श्रीसंत पर इस बात का इल्जाम लगाया कि उन्होंने सुरभि के ऊपर थूका है. वह श्रीसंत को धमकी देती हैं कि घर के बाहर वह श्रीसंत को उनकी औकात दिखाएंगी.
नेहा और दीपिका में इस बात के लिए चर्चा होती है कि नेहा ने सोमी के लिए जो फैसला लिया वह बेहद गलत था. उधर नेहा, दीपिका को बताती हैं कि उन्होंने अपनी आंखों से देखा कि सोमी दूसरे हाथ से जोर लगा रही थी. हालांकि, इस कप्तानी के टास्क में श्रीसंत ने शिवाशीष और सौरभ को आपस में इस बात पर राजी करा लिया कि शिवाशीष को रिंग छोड़ देनी चाहिए और एक महिला के जज्बे को सम्मान करते हुए सुरभि को कप्तानी दे देनी चाहिए, क्योंकि बतौर इस कार्य की संचालक नेहा भी दोनों के इस टास्क के साथ कठिनाइयां भुगत रही हैं. शिवाशीष के रिंग को छोड़ते ही सुरभि और रोमिल घर के नए कप्तान बनते हैं.
बीते एपिसोड की तरह 19वें दिन भी घर के अंदर कप्तानी का कार्य जारी रहता है. श्रीसंत और रोमिल के बीच इस बात की चर्चा होती है कि नेहा, जो इस खेल में संचालक हैं, काफी मोडरेट दिखने की कोशिश कर रही हैं लेकिन सोमी से पक्षपात कर रही हैं. अगले ही पल नेहा ने सोमी को दोनों हाथों का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें इस कार्य के डिसक्वालिफाई कर दिया. उनके इस निर्णय के बाद खान बहने ने नेहा से काफी बहस की. घरवाले जिसमें खासकर दीपिका इस बात के लिए नेहा से खफा नजर आईं. हालांकि, नेहा अपने इस निर्णय पर अड़ी नजर आईं.
शो की अगली कड़ी में कालकोठरी की सजा का ऐलान होता है. घरवालों ने ज्यादातर इस दीपक और उर्वशी को कालकोठरी में भेजने का फैसला किया. चूंकि, नेहा, श्रीसंत और करणवीर ने खुद को नॉमिनेट किया था इस वजह से प्रायश्चित का हवाला देते हुए बिग बॉस ने इन तीनों को कालकोठरी की सजा दी. साथ ही बिग बॉस ने उन्हें अगले हफ्ते घर से बेघर करने के लिए सीधे-सीधे नॉमिनेट भी कर दिया.
बिग बॉस ने इस बात की घोषणा की कि जसलीन और अनूप जलोटा एक्टिविटी एरिया में एक शानदार शाम गुजारेंगे. सभी घर वाले अनूप और जसलीन को सजाने का काम करेंगे. जसलीन ने इस बात का खुलासा करती हैं कि वे कभी भी अनूप के साथ डेट पर नहीं गई हैं और उनका बिग बॉस हाउस के अंदर यह पहला डेट होगा. अनूप जसलीन के साथ एक रोमांटिक डिनर पर जाते हैं. अपून को इस दौरान जसलीन के साथ रोमाटिन्क वक्त बिताने का मौका मिला. इतना ही नहीं अनूप और जसलीन एक दूसरे का हाथ थामे डांस करते हुए नजर आते हैं. इसके बाद अनूप घुटनों पर झुक कर जसलीन से अपने प्यार का इजहार करते नजर आए.
सुरभि और दीपक के बीच अनूप जलोटा और जसलीन के प्रेम को लेकर चर्चा होती है कि दोनों का प्यार कितना फेक लगता हैं. इसके साथ ही वे श्रीसंत को कहते हैं कि वह काफी डिप्लोमेटि बनते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -