Bigg Boss 12, Day 21: नॉमिनेशन प्रक्रिया में ट्विस्ट के साथ शुरू हुआ नया हफ्ता, इन कंटेस्टेंट्स को लगा झटका
सोमवार के एपिसोड की शुरुआत अनूप जलोटा के सीक्रेट रूम में पहुंचने से हुई. अनूप जलोटा सीक्रेट रूम में बैठकर घरवालों की हरकत पर नज़र रख रहे थे और एक-एक करके उनके सामने सभी कंटेस्टेंट का असली चेहरा आ रहा था. अनूप जलोटा को जसलीन की कही गई कुछ बातों से काफी दुख पहुंचा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 के नए हफ्ते की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. शो के फॉर्मेट के मुताबिक ही बिग बॉस ने नए हफ्ते की शुरुआत में ही घरवालों को लग्जरी बजट टास्क दे दिया. इसके साथ ही बिग बॉस ने यह साफ कर दिया कि इस बार भी लग्जरी बजट टास्क का प्रभाव घर की कैप्टेंसी पर पड़ेगा.
सोमवार को सबसे बड़ा ट्विस्ट नॉमिनेशन प्रक्रिया में देखने के मिला. जब घरवाले नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, तभी बिग बॉस ने साफ कर दिया कि इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया पिछले हफ्ते कालकोठरी की सजा के एलान के साथ ही पूरी हो गई थी.
बिग बॉस ने नेहा, करणवीर और श्रीसंत को कालकोठरी की सजा के एलान के वक्त गलती की वजह से अगले हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था. इसका मतलब ये हुआ कि अगर इस हफ्ते इविक्शन होता है तो इन तीनों से किसी एक सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट को घर से बाहर जाना होगा.
इसके कुछ देर बाद बिग बॉस ने इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क का एलान कर दिया. इस टास्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांट दिया गया. ऐसा पहली बार था कि इस सीजन की जोड़ियां अलग-अलग टीमों का हिस्सा बनीं. एक टीम को कैदी बनने का काम दिया गया जबकि दूसरी टीम को जेलर की भूमिका में रखा था. जेलर का काम था कि वह बर्जर बजने पर कैदी को गॉर्डन एरिया में बनी दीवार तक पहुंचने से रोके.
टास्क की शुरुआत होते ही करणवीर और सुरभी के बीच में लड़ाई हो गई. सुरभी ने रोकने के दौरान करणवीर पर गलत तरीके का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. इसके बाद घरवालों ने किसी तरह से इस लड़ाई को शांत करवाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -