Bigg Boss 12, Day 29: जोड़ियों का हुआ बिग ब्रेकअप, नॉमिनेशन में भी आया ट्विस्ट
बिग बॉस ने सबसे पहले दीपक और उर्वशी को कांफ्रेंस रूम में बुलाया. दीपक ने कहा कि वह उर्वशी से ज्यादा बेहतर खेल रहा है. ब्रेकअप के साथ ही दीपक ने उर्वशी को इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में सोमवार को अब तक के सबसे बड़े ट्विस्ट देखने को मिले. बिग बॉस ने दिन की शुरुआत में ही घरवालों को कह दिया ''चूंकि घर में 1 महीना बीताने के बाद अब सब लोग इसे अच्छे से समझने लगे हैं, ऐसे में अब हर किसी को अपने फैसले खुद लेने चाहिए.'' बिग बॉस ने अपनी इस बात के एलान के बाद कहा कि आज से बिग बॉस के घर में जोड़ियां नहीं रहेंगी और सभी कंटेस्टेंट सिंगल होकर ही अपना खेल खेलेंगे. इसके अलावा सोमवार को नॉमिनेशन की प्रक्रिया के साथ अनूप जलोटा और श्रीसंत की वापसी का ट्विस्ट भी देखने को मिला.
सौरभ-शिवाषीश की जोड़ी को भी कांफ्रेंस रूम में बुलाया गया. शिवाषीश ने कहा कि वह इस घर में सिर्फ और सिर्फ सौरभ की वजह से इसलिए वह खुद को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट करना चाहता है. वहीं सौरभ भी बार-बार खुद को नॉमिनेट करने की बात कहते रहे. आखिर में दोनों ने आपसी सहमति से शिवाषीश को नॉमिनेट किया.
बिग बॉस ने रोमिल और सुरभी को दो अहम फैसलों के लिए कांफ्रेंस रूम में बुलाया. बिग बॉस ने कहा है आप यह तय करें कि किस कंटेस्टेंट को इस हफ्त नॉमिनेशन की प्रक्रिया में नहीं होना चाहिए. रोमिल ने कहा शिवाषीश घर में रहना चाहिए जबकि सौरभ को नॉमिनेट किया जाना चाहिए. इस फैसले के बाद रोमिल ने कैप्टेंसी भी सुरभी को दे दी.
सिंगल कंटेस्टेंट में आपसी सहमति से करणवीर, जसलीन और सृष्टि इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए. हालांकि बाद में दीपिका के नॉमिनेट नहीं होने पर घर में विवाद भी देखने को मिला.
सबा-सोमी की जोड़ी ने भी कांफ्रेंस रूम में एक-दूसरे के खिलाफ बहुत सारी बातें कहीं. सोमी ने कहा कि वह सबा से की तुलना में ज्यादा अच्छा कर रही है. सोमी की यह बात सुनने के बाद सबा ने खुद को इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट कर लिया.
आखिर में बिग बॉस ने एक और ट्विस्ट लाते हुए श्रीसंत और अनूप जलोटा को सीक्रेट रूम से मुख्य घर में वापस भेज दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -