Bigg Boss 12, Day 4: रोशमी-कृति की जोड़ी बनी कैप्टन, श्रीसंत और शिवाशीष के बीच हुई तनातनी
बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि सिंगल कंटेस्टेंट अपने दावेदार चुने, जबकि जोड़ी वाले कंटेस्टेंट अपना अलग दावेदार चुने. सिंगल कंटेस्टेंट्स ने सहमति से दीपिका का नाम कैप्टेंसी के दावेदार के लिए चुना. वहीं कृति-रोशमी की जोड़ी, खान बहनों को पछाड़ते हुए कैप्टेंसी की दावेदार बनने में कामयाब रहीं. इसके बाद बिग बॉस ने 'राजकुमार अनूप की दुविधा' टास्क का एलान किया और कैंप्टेंसी के दावेदारों को इन्हें इम्प्रेस करने को कहा गया. इस टास्क में राजकुमार को राजकुमारियों को गुलाब देने का काम दिया गया. इसके साथ ही बिग बॉस ने एलान किया कि टास्क के अंत में जिस राजकुमारी के पास ज्यादा गुलाब होंगे वह कैप्टन बनने में कामयाब होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बॉस ने टास्क के अंत में जसलीन से कहा कि वह दोनों दावेदारों के गुलाब को गिने. जसलीन के गिनती करने पर दीपिका के पास एक गुलाब मिला, जबकि कृति-रोशमी के पास 7 गुलाब थे. दीपिका की तुलना में ज्यादा गुलाब होने की वजह से रोशमी-कृति की जोड़ी घर की पहली कैप्टन बनने में कामयाब रही.
आज के एपिसोड में दिखाया गया कि बिग बॉस ने घरवालों से कालकोठरी सजा पाने के लिए कंटेस्टेंट्स के नाम चुनने को कहा है. इसके साथ ही कालकोठरी के एक हिस्से में रोमिल-निर्मल और करणबीर को जाते हुए दिखाया गया. इससे ये कंफर्म हो गया कि कल इन तीनों कंटेस्टेंट्स को कालकोठरी की सजा मिलने वाली है.
बिग बॉस के घर में चौथे दिन की शुरुआत 'बादशाह ओ बादशाह गाने के साथ हुई. दोपहर 12.30 बजे बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क का एलान करते हुए कहा कि पहली टास्क के कैंसिंल होने की वजह से कैप्टन बनने के लिए कोई भी कंटेस्टेंट दावेदार नहीं बन पाया है. हालांकि टास्क में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का प्रदर्शन अच्छा था, इसलिए कैप्टन बनने का पहला मौका उन्हें दिया जा रहा है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 के चौथे दिन भी घर में हंगामा और झगड़े होना जारी रहा. दिन की शुरुआत में ही बिग बॉस ने घरवालों को बता दिया था कि आज घर के नए कैप्टन के चुनाव के लिए कैंप्टेंसी टास्क होगा. हालांकि कैंप्टेंसी टास्क की शुरुआत से पहले बिग बॉस ने घरवालों को बड़ा झटका भी दिया. हालांकि दिन के अंत तक टास्क खत्म हुई और रोशमी-कृति की जोड़ी इस सीजन की पहली कैप्टन बनने में कामयाब रही.
टास्क के दौरान श्रीसंत और शिवाषीश के बीच झगड़ा भी हुआ. श्रीसंत ने किसी बात पर गुस्सा होकर शिवाषीश को अपशब्द कहे. जिसके बाद शिवाषीश भी श्रीसंत से लड़ाई करने लगे. हालांकि बाद में श्रीसंत ने माफी मांगते हुए कहा कि वह किरदार में होने की वजह से अपशब्द बोल गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -