Bigg Boss 12, Day 20: शो में आया नया ट्विस्ट, सीक्रेट रूम भेजे गए अनूप जलोटा
भारती सिंह ने टास्क के लिए नेहा को बुलाया. भारती ने घरवालों को बताया कि आप सब लोग नेहा के प्रतिभा नहीं जानते हैं. फिर नेहा ने भारती के कहने पर घरवालों को पोल डांस करके दिखाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में दूसरे वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सीजन का सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए श्रीसंत, सृष्टि, करणवीर और अनूप-जसलीन को नॉमिनेट किया था. लेकिन सलमान खान ने शनिवार को घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट के नाम का एलान नहीं किया.
इविक्शन में ट्विस्ट लाते हुए सलमान खान ने अनूप-जसलीन में से किसी एक को घर में रूकने का मौका दिया. अनूप जलोटा ने जसलीन की मर्जी का ख़याल रखते हुए घर से बाहर आना चुना. हालांकि बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर भेजने की बजाए सीक्रेट रूम में भेज दिया.
इसके बाद भारती ने अनूप जलोटा को चैलेंज दिया कि वह जसलीन के लिए पोल बनेंगे और जब तक जसलीन डांस करेगी आप स्टैच्यू ही बने रहेंगे. अनूप जलोटा इस टास्क को जीतने में कामयाब रहे. इतना ही नहीं भारती सिंह ने भी अनूप जलोटा के स्टैच्यू बने रहने के दौरान डांस किया पर वह टस से मस नहीं हुए.
दूसरे वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने सुल्तानी आखड़ा के लिए दीपक और करणवीर को बुलाया. करणवीर ने इस टास्क में बड़ी आसानी से दीपक को हरा दिया.
दूसरे वीकेंड का वार एपिसोड की शुरुआत में ही सलमान खान ने कॉमेडियन भारती सिंह को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बिग बॉस के घर में बुलाया. भारती सिंह ने घर में आते ही अपनी बेहतरीन कॉमेडी के जरिए सबको खूब हंसाया.
इस टास्क के पूरा होने के बाद सलमान खान ने भारती सिंह को स्टेज पर बुला लिया. भारती ने स्टेज पर आकर सलमान खान की पत्नी होने का नाटक किया. भारती सिंह सबको हंसाने के लिए 9 बच्चों को भी सलमान खान के बच्चे बताकर स्टेज पर ले आईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -