Bigg Boss 12, Day 28: सुल्तानी अखाड़ा में सुरभी ने मारी बाजी, जोड़ियों का होगा ब्रेकअप
सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड को एंटरटेनिंग बनाने के लिए इंडिया गॉट टैलेंट के सितारों को भी बिग बॉस की स्टेज पर बुलाया. इन सितारों ने आकर बिग बॉस के घर में सबको खूब हंसाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे वीकेंड का वार एपिसोड की शुरुआत काजोल के घरवालों के साथ मस्ती करने से हुई. काजोल ने घरवालों को टास्क दिया कि कंटेस्टेंट उनकी फिल्मों के डॉयलॉग बोलकर दिखाएं. इस टास्क के दौरान दीपक ने घरवालों को जमकर एंटरटेन किया.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिले. सलमान खान ने पहले ही एलान कर दिया था कि इस हफ्ते रियल इविक्शन देखने को मिलेगा. एपिसोड का अंत होते होते सलमान खान की बात सही भी निकली. इसके अलावा सलमान खान ने शो में आगे होने बदलावों के बारे में भी जानकारी दी.
लेकिन सलमान खान ने चंद मिनटों में ही बाजी पलट दी. सलमान खान ने कहा कि सुल्तानी अखाड़ा टास्क जीतने पर आपको कोई पावर नहीं मिल रही है. ये तो हम ऐसे ही मजाक कर रहे थे.
इसके बाद सलमान खान ने इस हफ्ते की सुल्तानी अखाड़ा टास्क का एलान कर दिया. सलमान खान ने कहा है इस हफ्ते सुल्तानी अखाड़ा दीपिका और सुरभी के बीच में होगा. सुरभी ने इस टास्क के दौरान बड़ी आसानी से सुरभी को मात दे दी.
इसके बाद सलमान खान ने सुरभी को कहा कि आपको सुल्तानी अखाड़ा टास्क जीतने पर एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने का अधिकार दिया जाता है. सुरभी ने इस अधिकार का फायदा उठाते हुए करणवीर को इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया.
आखिर में सलमान खान ने एलान किया कि इस हफ्ते सबसे कम वोट मिलने के चलते नेहा बिग बॉस के घर से बाहर जा रही हैं. सलमान खान ने घरवालों को ये भी बताया कि जल्द ही जोड़ियों का ब्रेकअप भी होने वाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -