BB 13, DAY 1: मालकिन बनकर अमीषा पटेल लेंगी एंट्री, टास्क के दौरान मुंह से राशन पास करते दिखेंगे सितारे
आज बिग बॉस के घर में अमीषा पटेल की एंट्री होगी. अमीषा इस घर की मालकिन बनकर जा रही हैं. ऐसी पहली बार हुआ है जब बिग बॉस ने किसी को ऐसा रोल इस घर में दिया है. आज अपने ही हिट गाने 'कहो ना प्यार है' पर थिरकते हुए घर में जाएंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App(PHOTOS: COLORS TV)
ये दिखने में भले ही आसान लग रहा है लेकिन ये टास्क सभी सितारों पर बहुत ही भारी पड़ा.
अंडे से लेकर गोभी और टमाटर तक को मुंह से पास करने में घरवालों की हालत खराब हो गई.
प्रतिभागियों को सामान इस तरह लेते देख अमीशा पटेल लगातार हंसते हंसते गिर रही थीं.
10 मिनट में घरवाले बहुत ही कम सामान ले पाए.
घरवाले कुछ इस तरह घर में एक दूसरे के मुंह से सामान लेकर पास करते दिखे.
आज रात के शो में ये आप कलर्स टीवी पर रात 10.30 बजे देख पाएंगे.
अमीशा ने बताया कि वो घर में राशन लेकर आ गई हैं और उसके लिए घरवालों को एक टास्क करना होगा. टास्क ये है कि राशन को मुंह से पकड़कर एक दूसरे को पास करना होगा. 10 मिनट में जितना सामान घर वाले इस तरह ले पाएंगे वो सब सामान उनका.
इसके बाद घर में जो हुआ वो देखकर आप हंस-हंस के लोटपोट हो जाएंगे.
बिग बॉस के 13वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस घर में सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और देवोलीन भट्टाचार्जी सहित 13 सितारों की एंट्री हुई है. सभी सितारों को पहले दिन ही काम खुद सलमान खान ने सौंप दिया. घर में राशन लेकर आज मालकिन पहुंचेंगी. बिग बॉस के घर में पहले दिन आज बहुत ही दिलचस्प चीजें देखने को मिलेंगी, इस बात का अंदाजा ये तस्वीरें देखकर आप लगा ही चुके होंगे. आपको बताते हैं कि आज रात आपको क्या देखने को मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -