एक्सप्लोरर
Bigg Boss 13 Day 5 Review: सिद्धार्थ डे से भिड़ीं गोपी बहू, लड़कियों ने बिगाड़ा लड़कों का रिपोर्ट कार्ड
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/05075403/pjimage-51.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/7
![पारस को लेकर शहनाज और माहिरा के बीच लड़ाई हो गई. दरसअसल, शो के पहले दिन से ही देखने को मिल रहा है कि पारस माहिरा और शहनाज दोनों के साथ घर में फ्लर्ट कर रहे हैं. इस मामले में ये दोनों भी पीछे नहीं हैं. ऐसे में पांचवे दिन माहिरा ने शहनाज कहा कि अगर उन्हें पारस और शहनाज के बात करने से परेशानी है तो वो साफ कर दें. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई. आसे में पारस ने शहनाज से बात करते हुए कहा है कि वो उसे (शहनाज) को चुनते हैं. लेकिन बाद पारस ने माहिरा से बात करते हुए पूछा कि क्या वो ऐसे ही किसी भी कारण से उनसे रिश्ता तोड़ देंगी?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/05075202/pjimage-41.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पारस को लेकर शहनाज और माहिरा के बीच लड़ाई हो गई. दरसअसल, शो के पहले दिन से ही देखने को मिल रहा है कि पारस माहिरा और शहनाज दोनों के साथ घर में फ्लर्ट कर रहे हैं. इस मामले में ये दोनों भी पीछे नहीं हैं. ऐसे में पांचवे दिन माहिरा ने शहनाज कहा कि अगर उन्हें पारस और शहनाज के बात करने से परेशानी है तो वो साफ कर दें. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई. आसे में पारस ने शहनाज से बात करते हुए कहा है कि वो उसे (शहनाज) को चुनते हैं. लेकिन बाद पारस ने माहिरा से बात करते हुए पूछा कि क्या वो ऐसे ही किसी भी कारण से उनसे रिश्ता तोड़ देंगी?
2/7
![रश्मि पहले कई बार घर में सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बातें करती दिखाई दीं. अब पांचवे दिन इन दोनों के बीच एक बेहद प्यारी नोकझोंक देखने को मिली. सिद्धार्थ ने आसिम के बीच हो रही बात में रश्मि ने जहा सिद्धार्थ का साथ दिया तो वहीं सिद्धार्थ ने रश्मि पर ही मजाकिया कमेंट किया. ऐसे में दोनों बीच काफी दिलचस्प नोकझोंक हुई. इस दौरान रश्मि ने सिद्धार्थ से कहा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/05075020/pjimage-48.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रश्मि पहले कई बार घर में सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बातें करती दिखाई दीं. अब पांचवे दिन इन दोनों के बीच एक बेहद प्यारी नोकझोंक देखने को मिली. सिद्धार्थ ने आसिम के बीच हो रही बात में रश्मि ने जहा सिद्धार्थ का साथ दिया तो वहीं सिद्धार्थ ने रश्मि पर ही मजाकिया कमेंट किया. ऐसे में दोनों बीच काफी दिलचस्प नोकझोंक हुई. इस दौरान रश्मि ने सिद्धार्थ से कहा "तुममे थैंक्स गिविंग एटीट्यूड है. मैं तुम्हारी मदद करती हूं लेकिन तुम कभी मदद नहीं करती हो."
3/7
![बिग बॉस 13 का पांचवा दिन दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प रहा. अभी तक जहां लड़के लड़कियों का दिल तोड़ चुके थे वहीं पांचवे दिन लड़कियों ने लड़कों के नॉमिनेशन टास्क में उनके रिपोर्ट कार्ड की जिम्मेदारी ली. ऐसे में आगे जानिए शो के पांचवे दिन की हाईलाइट्स के बारे में.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/05075012/bigg-boss.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस 13 का पांचवा दिन दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प रहा. अभी तक जहां लड़के लड़कियों का दिल तोड़ चुके थे वहीं पांचवे दिन लड़कियों ने लड़कों के नॉमिनेशन टास्क में उनके रिपोर्ट कार्ड की जिम्मेदारी ली. ऐसे में आगे जानिए शो के पांचवे दिन की हाईलाइट्स के बारे में.
4/7
![शो में सबसे दिलचस्प था लड़को का नॉमिनेशन टास्क. जहां पहले लड़को ने लड़कियों के दिल तोड़े थे तो वहीं इस बार बिग बॉस ने लड़को का रिपोर्ट कार्ड लड़कियों के साथ में दे दिया. इस टास्क में लड़कियों ने अपने हिसाब से लड़कों को नॉमिनेट किया. इस दौरान माहिरा और दलजीत ने अबू मलिक को नॉमिनेट किया. शहनाज, आरती और रश्मि ने आसिम को. शेफाली ने सिद्धार्थ शुक्ला को. कोएना और देवोलीना ने सिद्धार्थ डे को नॉमिनेट किया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/05075003/bigg-boss-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो में सबसे दिलचस्प था लड़को का नॉमिनेशन टास्क. जहां पहले लड़को ने लड़कियों के दिल तोड़े थे तो वहीं इस बार बिग बॉस ने लड़को का रिपोर्ट कार्ड लड़कियों के साथ में दे दिया. इस टास्क में लड़कियों ने अपने हिसाब से लड़कों को नॉमिनेट किया. इस दौरान माहिरा और दलजीत ने अबू मलिक को नॉमिनेट किया. शहनाज, आरती और रश्मि ने आसिम को. शेफाली ने सिद्धार्थ शुक्ला को. कोएना और देवोलीना ने सिद्धार्थ डे को नॉमिनेट किया.
5/7
![जहां कोएना ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात की तो वही आरती ने भी काफी इमोशनल होकर बताया कि कैसे डिप्रेशन में आ गई थीं. अपने डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए आरती ने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/05074955/bigg-boss-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जहां कोएना ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात की तो वही आरती ने भी काफी इमोशनल होकर बताया कि कैसे डिप्रेशन में आ गई थीं. अपने डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए आरती ने कहा, " मैं बीच में ऐसे फेस में आ गई थी जब मैं दो तीन महीने तक डिप्रेशन में थी. भाई कई बार रात में घर आता था क्योंकि मुझे पेनिक अटैक होता था. भाई के पैदा होने के बाद ही मां के पेट में मैं आ गई थी. मां को कैंसर था लेकिन फिर भी मां ने मुझे जन्म दिया. सभी ने कहा था कि बच्चा गिरा दे लेकिन मां नहीं मानी. ऐसे में मैं डिप्रेशन में कैसे रह सकती थीं. वहीं एक बहुत अच्छा रिश्ता भी मेरे हाथ से निकल गया क्योंकि उन्हें पता लगा था कि मैं डिप्रेशन में हूं."
6/7
![कोएना पिछले काफी समय से अपने ट्रान्फॉर्मेशन को लेक्र खबरों में हैं. ऐसे में इस शो के पांचवे दिन कोएना अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें कि जिसके बारे में उनके फैंस को भी नहीं मालूम. कोएना ने बताया कि जिस शख्स के साथ वो आखिरी बार रिलेशन में थीं वो टर्की का रहने वाला था. कोएना ने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/05074947/bigg-boss-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोएना पिछले काफी समय से अपने ट्रान्फॉर्मेशन को लेक्र खबरों में हैं. ऐसे में इस शो के पांचवे दिन कोएना अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें कि जिसके बारे में उनके फैंस को भी नहीं मालूम. कोएना ने बताया कि जिस शख्स के साथ वो आखिरी बार रिलेशन में थीं वो टर्की का रहने वाला था. कोएना ने कहा, " शुरु में तो सब अच्छा था लेकिन धीरे धीरे चीजें बदलने लगी. वो बहुत पोजेसिव थे. एक बार तो मुझे मेरे घर के ही बाथरूम में बंद कर दिया था. एक बार मजाक मजाक में उन्होंने कहा था कि तुम जब टर्की आओगे मेरे पास तो मैं तुम्हारा पासपोर्ट जला दूंगा ताकि तुम वापस न आ पाओ."
7/7
![टीवी की गोपी बहू यानि देवोलीना की पहले जहां शेफाली बग्गा के साथ लड़ाई हुई थी वहीं इस एपिसोड में रश्मि देसाई और देवोलीना की सिद्धार्थ डे के साथ तकरार देखने को मिली. रश्मि ने शहनाज को अपने साथ बैठाने के लिए बुलाया जबिक शहनाज सिद्धार्थ के साथ बैठी हुई थीं. इसी को लेकर रश्मि और सिद्धार्थ डे आपस में भिड़ गए. इसी बहस में रश्मि ने सिद्धार्थ के लिए 'ठरकी' शब्द का इस्तेमाल किया जिसके बाद दोनों के बीच ये लड़ाई और ज्यादा बढ़ गई.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/05074940/bigg-boss-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की गोपी बहू यानि देवोलीना की पहले जहां शेफाली बग्गा के साथ लड़ाई हुई थी वहीं इस एपिसोड में रश्मि देसाई और देवोलीना की सिद्धार्थ डे के साथ तकरार देखने को मिली. रश्मि ने शहनाज को अपने साथ बैठाने के लिए बुलाया जबिक शहनाज सिद्धार्थ के साथ बैठी हुई थीं. इसी को लेकर रश्मि और सिद्धार्थ डे आपस में भिड़ गए. इसी बहस में रश्मि ने सिद्धार्थ के लिए 'ठरकी' शब्द का इस्तेमाल किया जिसके बाद दोनों के बीच ये लड़ाई और ज्यादा बढ़ गई.
Published at : 05 Oct 2019 07:54 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)