Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिग बॉस के ये विनर कुछ हो गए हैं गुमनाम, कुछ करते हैं ये काम
बिग बॉस सीजन 12: रिएलिटी शो के इस सीजन को मशहूर टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने जीता था. इस शो को जीतने के कुछ दिनों तक वह ब्रेक पर थी, बाद में उन्होंने स्टार प्लस के शो 'कहां हम कहां तुम' बतौर लीड रोल निभा रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बॉस सीजन 11: शो का सीजन 11 टेलीविजन स्टार शिल्पा शिंदे ने जीता था. बिग बॉस जीतने के बाद शिल्पा के पास पहले के मुकाबले कही ज्यादा काम आने लगा है. बिग बॉस शो के बाद उन्होंने IPL के शो Jio Dhan Dhana Dhan में 'गुगली देवी' बनकर लोगों को हंसाया. लोकसभा चुनाव के दौरान वह कांग्रेस पार्टी में भी शामिल हुईं थी.
बिग बॉस सीजन 10: शो का सीजन 10 मनवीर गुर्जन ने जीता था. मनवीर शो के बाद ज्यादा सुर्खियां तो नहीं बना पाए लेकिन इन दिनों वो काम्या पंजाबी के साथ रिलेशन को लेकर काफी लाइमलाइट में रह चुके हैं.
बिग बॉस सीजन 9: कई रियलिटी शो जीत चुके प्रिंस नरुला मे बिग बॉस का सीजन 9 भी अपने नाम किया था. इस दिनों प्रिंस अपनी युविका चौधरी के साथ स्टार प्लस के डांसिंग रिएलिटी शो 'नच बलिए-9' में नजर आ रहे हैं.
बिग बॉस सीजन 8: बिग बॉस-8 में गौतम गुलाटी विनर बने. गौतम इस शो के दौरान काफी सुर्खियों में रहे. शो जीतने के बाद वह कई रियलिटी शो में बतौर होस्ट नजर आए. लेकिन उनके करियर में कोई खास बड़ा बदलाव या उतार-चढ़ाव नजर नहीं आया.
बिग बॉस सीजन 7: सीजन 7 जीतने वाली गौहर खान इस शो में काफी विवादों में रही थीं. साल 2017 में वह फिल्म 'बेगम जान' में नजर आईं. साथ ही कुछ म्यूजिक एल्बम में भी उन्हें काफी पसंद किया गया. हाल ही में वह हॉटस्टार की वेब सीरीज 'ऑफिस' में भी नजर आईं थी.
बिग बॉस सीजन 6: सीजन 6 जीतने वाली उर्वशी ढोलकिया इन दिनों स्टार प्लस के मशहूर डांसिंग रिएलिटी शो 'नच बलिए-9' का हिस्सा हैं. शो के बाद उन्होंने कुछ दिन के लिए ब्रेक लिया था उर्वशी सीरियल 'शनि' और 'चंद्रकांता' जैसे सीरिलय में नदर आ चुकी हैं.
बिग बॉस सीजन 5: सीजन पांच की विजेता रहीं जूही परमार इन दिनों दिनों लाइमलाइट से दूर अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रही है. उन्होंने स्टार प्लस के मशहूर शो 'कुमकुम- प्यारा सा बंधन' में लीड फीमेल किरदार निभाया था.
बिग बॉस सीजन 4: भोजपुरी अभिनेत्री और टेलीविजन स्टार श्वेता तिवारी शो के चौथे सीजन को जीतने में कामयाब रहीं. हालांकि इसके बाद श्वेता ने स्क्रीन से दूरियां बना ली थीं. फिलहाल श्वेता तिवारी टीवी पर अपनी नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं, इस शो का नाम 'मेरे डैड की दुल्हन' रखा गया है.
बिग बॉस सीजन 3: तीसरा सीजन कंटेस्टेंट विंदु दारा सिंह ने जीता था. विंदु ने कई फिल्मों में काम किया है. खासकर उन्हें कॉमेडी और निगेटिव रोल के लिए काफी लोकप्रियता मिली. आखिरी बार वह साल 2014 में एक पंजाबी फिल्म में नजर आए थे.
बिग बॉस सीजन 1: शो का पहला सीजन राहुल रॉय ने जीता था. 2017 में राहुल को लेकर खबरें आई थी उन्होंमे भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है और अब राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं. बता दें कि राहुल 'आशिकी' से भी काफी लाइमलाइट में आ गए थे.
टेलीविजन के सबसे लोकप्रिया और कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 13 के लिए सभी काफी एक्साइटेड हैं. शो में हिस्सा लेने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स का नाम अभी सामने आ गया है जिसमें टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्या और सिद्धार्थ शुक्ला का नाम शामिल है. बहरहाल, हम आपको इस शो के अब तक के बीते सीजन के विनर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. हम आपको बताएंगे कि शो को जीत चुके ये चेहरे आज क्या कर रहे हैं और वे कौन से नाम हैं जो बिग बॉस जैसा मशहूर शो जीतने के बावजूद भी गुमनाम हैं.
बिग बॉस सीजन 2: दूसरे सीजन में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए आशुतोष कौशिक ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती थी. आशुतोष साल 2016 में फिल्म 'जिला गाजियाबाद' में अहम भूमिका में थे, मगर इसके बाद वह लाइमलाइट से गायब ही हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -