बालिका वधू की 'सांची' रूप दुर्गापाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बिकनी की तस्वीर
कुछ दिनों पहले रूप बैंकॉक में छुट्टियां मनाने गई थीं. इंस्टाग्राम पर हाल के दिनों में शेयर की हुई उनकी इस तस्वीर के कैप्शन से ऐसा लगता है कि रूप को इस ट्रिप की बेहद याद आ रही है. रूप ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा. “Major missing !!!#BangkokThrowback #throwbackthursday”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरूप इन दिनों एंड टीवी के पॉपुलर सीरियल 'गंगा' में 'सुप्रिया' का किरदार निभाती हैं.
कर्टसी: इंस्टाग्राम
कर्टसी: इंस्टाग्राम
कर्टसी: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल जो सीरियल 'बालिका वधू' के 'सांची' के किरदार से लोगों में ज्यादा मशहूर हैं. रूप ने हाल के दिनों में इंस्टाग्राम पर अपनी एक हॉट तस्वीर को पोस्ट किया है. इस तस्वीर में रूप टू-पिस बिकनी में नजर आ रही हैं.
बैंकॉक में छु्ट्टियां मनाने के दौरान रूप ने और भी कई सारी तस्वीरों को क्लिक किया था. जिन्हें रूप ने उस दौरान अपने इंस्टाग्राम के हैंडल पर पोस्ट किया था.
देखें रूप की खूबसूरत तस्वीरें.
कर्टसी: इंस्टाग्राम
कर्टसी: इंस्टाग्राम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -