इस अभिनेत्री से शादी करने जा रहे हैं क्रिकेटर मनीष पांडे, हद से ज्यादा खूबसूरत हैं तस्वीरें
इसके साथ ही मनीष पांडे भी उन स्टार क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो हसानिओं के आगे अपना दिल हार बैठे और क्लीन बोल्ड हो गए. (Photo Credit: @ashritashetty_ Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में हम आपको मिलाने जा रहे हैं अश्रिता शेट्टी से जो टेलीविजन के साथ साथ साउथ फिल्मों की जानी मानी और बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं. (Photo Credit: @ashritashetty_ Instagram)
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि मनीष और अश्रिता शेट्टी इसी साल 2 दिसंबर को मुंबई में शादी कर सकते हैं. (Photo Credit: @ashritashetty_ Instagram)
दोनों की शादी का कार्यक्रम मुंबई में ही दो दिनों तक चलेगा. बता दें कि इस वक्त मनीष पांडे विजय हजारे क्रिकेट टूर्नमेंट में कर्नाटक टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. (Photo Credit: @ashritashetty_ Instagram)
बताया जा रहा है कि शादी की ये तारीख इसलिए तय की गई है ताकि इस स्टार स्टडिड इवेंट में टीम इंडिया के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी शिरकत कर सकें. (Photo Credit: @ashritashetty_ Instagram)
दोनों को लेकर काफी समय से डेटिंग की खबरें हैं हालांकि अभी तक दोनों में से शादी को लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. (Photo Credit: @ashritashetty_ Instagram)
26 साल की अश्रिता शेट्टी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वह इंद्रजीत, ओरु कन्नयम मूनू कलावानिकलम, उदयम, एनएच 4 जैसी बड़ी फिल्मों में कर चुकी है. (Photo Credit: @ashritashetty_ Instagram)
अश्रिता एक ब्यूटी कंपीटिशन से सुर्खियों में आई थीं. उन्होंने विज्ञापनों में भी काम किया है. (Photo Credit: @ashritashetty_ Instagram)
अगर दोनों की शादी होती है तो अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, युवराज सिंह-हेजल कीच, जहीर खान-सागरिका घाटगे, हरभजन सिंह-गीता बसरा, मोहम्मद अजहरुद्दीन-संगीता बिजलानी के बाद यह जोड़ी भी उन नामों में शामिल हो जाएगी जो क्रिकेटर और अभिनेत्री की जोड़ी है. (Photo Credit: @ashritashetty_ Instagram)
तस्वीरों से साफ है कि अश्रिता बेहद सिंपल और खूबसूरत हैं. बता दें कि दोनों अपनी तस्वीरें साथ में सोशल मीडिया पर शेयर करने से भी परहेज ही करते हैं. (Photo Credit: @ashritashetty_ Instagram)
भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे बहुत जल्द डेटिंग के बाद अब अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. (Photo Credit: @ashritashetty_ Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -