Bigg Boss 13: टास्क जीतने के बाद दीपिका पादुकोण के साथ घर के बाहर आए ये 5 कंटेस्टेंट
टीम बी ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और दीपिका के साथ बिग बॉस के घर से बाहर निकलकर खूब मस्ती की. (Photo Credit: Manav Manglani)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद बिग बॉस के सेट पर जो हुआ वो बिग बॉस के इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया. दीपिका ने आनन फानन विजेताओं को एक इनाम का ऐलान कर दिया और ये इनाम है दीपिका के साथ टीम बी को बिग बॉस के घर से बाहर निकलने का मौका.
दोनों को जो भी कंडीशन मिलेगी उसकी एक्टिंग करनी होगी. दीपिका ने टीम बी को विनर घोषित किया. (Photo Credit: Manav Manglani)
बताया जा इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट को दो टीम में बांट दिया जाएगा. टीम ए में रश्मि, सिद्धार्थ, पारस, माहिरा और असीम रियाज हैं. दूसरी टीम में विशाल, मधुरिमा, शहनाज, आरती और शेफाली को रखा गया. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस शो में दीपिका अपने 'छपाक' कोस्टार विक्रांत मैसी के साथ दिखाई देने वाली हैं. दोनों ने मिलकर बिग बॉस के प्रतिभागियों के साथ एक अनोखा खेल भी खेला. ये खेल हैं फिल्म जुमानजी – द नेक्स्ट लेवल जैसा यानी इसमें एक प्रतिभागी को दूसरे प्रतिभागी की तरह एक्टिंग करके दिखानी है. (Photo Credit: Manav Manglani)
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म 'छपाक' का प्रमोशन करने के लिए सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' में पहुंचीं. यहां दीपिका ने कुछ ऐसा किया जो कि बिग बॉस के इतिहास में आज तक नहीं हुआ है. यहां एक ऐसा गेम खेला जो इससे पहले इस शो में दिखने को नहीं मिला. (Photo Credit: Manav Manglani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -