14 साल छोटी हिना से आज शादी रचाएंगे 'दीया और बाती हम' के एक्टर अनस रशीद
(All Pictures Credit-Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि टीवी इंडस्ट्री में अनस में अपने करियर की शुरुआत 2007 में आए सीरियल 'कहीं तो होगा' से की थी. हालांकि, उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'दीया और बाती हम' में निभाए गये 'सूरज' के किरदार से ही मिली है.
बता दें कि टीवी इंडस्ट्री में अनस में अपने करियर की शुरुआत 2007 में आए सीरियल 'कहीं तो होगा' से की थी. हालांकि, उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'दिया और बाती हम' में निभाए गये 'सूरज' के किरदार से ही मिली है.
आज यानी 9 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने के बाद अनस परिवार के लोगों और नजदीकी दोस्तों के लिए 10 सितंबर रिसेप्शन रखने जा रहे हैं.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अनस की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के मुताबिक ही होगी. हालांकि, यह भी दावा किया जा रहा है कि पंजाबी रस्मों के साथ भी शादी हो सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिना चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम करती हैं. अनस सगाई के बाद उस वक्त चर्चा में आ गये थे जब मीडिया में हिना के उम्र में उनसे 14 साल छोटे होने की बात सामने आई.
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'दीया और बाती हम' में 'सूरज' का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर अनस राशीद आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बता दें कि अनस ने अपने से उम्र में 14 साल छोटी हिना इकबाल से अप्रैल में सगाई की थी. अनस ने शादी से पहले हेल्दी की रस्म की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -