एक्सप्लोरर
बिग बॉस के स्क्रिप्टेड होने की तरफ इशारा है सनी लियोनी का ये बयान!
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/24105509/FotorCreated-compressed2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![शाहरूख खान की आने वाली फिल्म 'रईस' के एक आइटम वीडियो 'लैला मैं लैला' में सनी का अंदाज इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रहा है. निश्चित तौर पर से आइटम वीडियो बॉलीवुड में सनी लियोनी का गेम पूरी तरह से बदल देने वाला है. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सनी ने बिग बॉस से अपने यादगार करियर की शुरूआत थी. सनी कुछ दिन पहले 'वायरल वीडियो' के एक टास्क के लिए बिग बॉस के घर आईं थी. जहां उन्होंने लोपामुद्रा के पोल डांस को काफी सराहा था और उन्हें इस टास्क में विनर करार दिया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/24053315/dfdfdsdsfdfdfdf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरूख खान की आने वाली फिल्म 'रईस' के एक आइटम वीडियो 'लैला मैं लैला' में सनी का अंदाज इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रहा है. निश्चित तौर पर से आइटम वीडियो बॉलीवुड में सनी लियोनी का गेम पूरी तरह से बदल देने वाला है. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सनी ने बिग बॉस से अपने यादगार करियर की शुरूआत थी. सनी कुछ दिन पहले 'वायरल वीडियो' के एक टास्क के लिए बिग बॉस के घर आईं थी. जहां उन्होंने लोपामुद्रा के पोल डांस को काफी सराहा था और उन्हें इस टास्क में विनर करार दिया था.
2/6
![सनी का ऐसा कहना थोड़ा अजीब आवाज करता है क्योंकि उन्होंने ही उस पोल डांस के लिए लोपा को विनर करार दिया था. ऐसा लग रहा था कि कुछ दिन पहले उनके सामने परफॉर्म किया गया लोपा का डांस सनी के जेहेन में था ही नहीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/24105601/ui.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी का ऐसा कहना थोड़ा अजीब आवाज करता है क्योंकि उन्होंने ही उस पोल डांस के लिए लोपा को विनर करार दिया था. ऐसा लग रहा था कि कुछ दिन पहले उनके सामने परफॉर्म किया गया लोपा का डांस सनी के जेहेन में था ही नहीं.
3/6
![सनी लियोनी की ये बातें हमें सोचने पर मजबूर करती हैं कि या तो बिग बॉस स्क्रिप्टेड है या फिर सनी लियोनी की याददाश्त बेहद कमजोर है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/24105600/sdfdfdf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी लियोनी की ये बातें हमें सोचने पर मजबूर करती हैं कि या तो बिग बॉस स्क्रिप्टेड है या फिर सनी लियोनी की याददाश्त बेहद कमजोर है.
4/6
![हाल के दिनों में एक इंटरटेंमेंट पोर्टल ने सनी लियोनी से पूछा की क्या वह वाकई सोचती हैं कि लोपामुद्रा का पोल डांस उनकी (सनी लियोनी) तरफ से किए गए पोल डांस से बेहतर था? इस सवाल पर उनका जवाब काफी चौकाने वाला था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/24105556/dfsdfsd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल के दिनों में एक इंटरटेंमेंट पोर्टल ने सनी लियोनी से पूछा की क्या वह वाकई सोचती हैं कि लोपामुद्रा का पोल डांस उनकी (सनी लियोनी) तरफ से किए गए पोल डांस से बेहतर था? इस सवाल पर उनका जवाब काफी चौकाने वाला था.
5/6
![बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, ''मैंने उस डांस को नहीं देखा था, लेकिन वो वाकई बहुत शानदार होगा. मेरा डांस ज्यादा क्रेजी और सेक्सी था. मैंने उन्हें (लोपा को) डांस करते हुए नहीं देखा, शायद वो बेहद अमेजिंग लग रही होंगी.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/24105554/dfgfdgfdg.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, ''मैंने उस डांस को नहीं देखा था, लेकिन वो वाकई बहुत शानदार होगा. मेरा डांस ज्यादा क्रेजी और सेक्सी था. मैंने उन्हें (लोपा को) डांस करते हुए नहीं देखा, शायद वो बेहद अमेजिंग लग रही होंगी.''
6/6
![बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्स 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट सनी लियोनी का हालिया बयान उनके लिए परेशानी खड़ा कर सकता है. सनी के इकबालिया बयान ने विवादित रियलटी शो बिग बॉस के स्क्रिप्टेड होने की अफवाहों को हवा दे दी है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/24105552/dfdfdfd1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्स 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट सनी लियोनी का हालिया बयान उनके लिए परेशानी खड़ा कर सकता है. सनी के इकबालिया बयान ने विवादित रियलटी शो बिग बॉस के स्क्रिप्टेड होने की अफवाहों को हवा दे दी है.
Published at : 24 Dec 2016 11:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)