इस खास अंदाज में पति का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं 'एफआईआर' फेम 'चंद्रमुखी चौटाला', देखें तस्वीरें...
टीवी सीरियल एफआईआर में चंद्रमुखी चौटाला का मशहूर किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक इन दिनों अपने पति के साथ हॉलिडे मनाने पहुंची हैं. कविता ने अपने हॉलिडे की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक कविता जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. मशहूर टीवी सीरियल एपआईआर के अलावा कविता कौशिक ने 'डॉ. भानूमति ऑन ड्यूटी' सीरियल में भी काम किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल की शुरुआत में 27 जनवरी को कविता कौशिक और रौनित ने केदारनाथ में शादी की थी. The bruised leg thanks to the rocky swim in the ocean! But then masti karne se lagne waale daag acche hai ???????? A post shared by Kavita Kaushik (@ikavitakaushik) on Jul 6, 2017 at 7:37am PDT
आपको बता दें कि कविता ने इस साल की शुरुआत में ही अपने दोस्त रौनित से शादी की थी. कविता रौनित के साथ मॉरीशस में हॉलिडे एंजॉय कर रही हैं.
कविता ने अपने पति के बर्थडे के मौके पर इस हॉलिडे ट्रिप को प्लान किया और खास अंदाज में मॉरीशस में हॉलिडे मनाने पहुंची.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -