BIGG BOSS Throwback: सनी लियोनी से लेकर लोपा तक, बिकिनी अवतार से बिग बॉस के घर में हसीनाओं ने लूटी महफिल
बिग बॉस 12 बस कुछ ही दिनों में शुरु होने वाला है. ये ऐसा घर है जहां फुटेज के लिए प्रतिभागी किसी हद से गुजर जाते हैं. कभी झगड़ा तो कभी रोमांस, कभी ड्रामा तो कभी कोल्ड वॉर...इन सारी बातों के लिए ये घर खासा चर्चा में रहता है. इतना ही नहीं इस घर में एंट्री लेने वाली हसीनाएं अपने बोल्ड अवतार से भी खूब फुटेज बटोरती हैं. यहां आपको दिखा रहे हैं बिग बॉस के घर में बिकिनी पहनकर अपने हॉट अवतार से टेंपरेटर बढ़ाने वाली हसीनाओं की तस्वीरें...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबंदगी कालरा की ये तस्वीरें काफी दिनों तक सोशल मीडिया में छाई रहीं.
बिग बॉस 10 में बंदगी कालरा और बेनाफशा इस अंदाज में उतरीं तो हर किसी के होश उड़ गए. पूल में बंदगी कालरा और पुनीश के रोमांस को भी खूब फुटेज मिली.
बिग बॉस के सीजन 11 में मॉडल रोशेल राव अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ पहुंची थीं. स्विमिंग पूल में जब ये कपल इस तरह उतरा तो हर तरफ चर्चा हुई.
(फोटो साभार: कलर्स टीवी )
बिग बॉस सीजन 1 में कश्मीरा शाह पहली बार बिग बॉस के घर में अपने बिकिनी अवतार दिखाया. नेशनल टीवी पर हॉट बिकिनी पहन कर पूल में उतरने से उन्हें उस वक्त जरा भी गुरेज नहीं हुआ.
बिग बॉस के सीजन 2 में पायल रोहतगी और राहुल महाजन के साथ का ये मोमेंट उन दिनों खासा चर्चा में था. जिसमें पायल बिकिनी पहन कर पूल में उतरी थीं
हुस्न की मल्लिका सनी लियोनी भी बिग बॉस के सीजन 5 में अपने बिकिनी अवतार का जलवा बिखेर चुकी हैं.
रोशेल राव की ये तस्वीरें काफी दिनों तक चर्चा में रही.
मोनालिस जब पूल में जब स्वामी ओम के साथ उतरीं तो हर तरफ इन तस्वीरों को देखकर बवाल मच गया.
वहीं उनके साथ पिछले सीजन में भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा मोनालिसा भी नज़र आईं.
बिग बॉस 11 में मॉडल लोपामुद्रा राउत भी पहुंची और अपने हुस्न के जलवे बिखेरे.
लोपा जब ब्लैक बिकिनी में बिग बॉस के घर में बने पूल में उतरीं तो सबकी निगाहें उन्हीं पर थम गईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -