एक्सप्लोरर
बिकिनी में नज़र आईं देबिना बनर्जी, Maldives में पति गुरमीत के साथ मना रहीं छुट्टियां, देखें तस्वीरें

1/14

टीवी पर रामायण में राम और सीता का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए अभिनेता गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इन दिनों अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं.
2/14

इस फिल्म की बात करें तो इसमें एक फैशन फोटोग्राफर शुभो और उसकी सुपरमॉडल पत्नी विजया की जिंदगी की कहानी दिखाई गई है. शुभो इसमें अंधा हो जाता है जबकि विजया के कैंसर से पीड़ित होने का पता लगता है. यह फिल्म दोनों के भावनात्मक सफर को दर्शाएगी.
3/14

(Photos: debinabon)
4/14

ये सभी तस्वीरें देबिना के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं.
5/14

ये जोड़ी काम से समय निकालकर छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचीं हैं.
6/14

फिल्म की चर्चा के बीच इस कपल की ये तस्वीरें फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा रही हैं.
7/14

इंस्टाग्राम पर देबिना ने कई वीडियो भी पोस्ट किए हैं जो काफी देखा जा रहा है.
8/14

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए इस कपल ने लिखा है कि हम एक दूसरे के फेवरिट हैं और हम दोनों अपने हिसाब से छुट्टियां बिताते हैं.
9/14

रील लाइफ में राम सीता की ये जोड़ी 'शुभो विजया' फिल्म में एक बार फिर नज़र आने वाली है.
10/14

अपने इंस्टाग्राम पर कुछ इस तरह देबिना ने अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं.
11/14

इस टीवी के मशहूर कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
12/14

इस दौरान देबिना अपने पति के साथ बिकिनी में नज़र आईं हैं.
13/14

वैसे तो पहले देबिना कभी बिकिनी में अपनी तस्वीरें पोस्ट नहीं करती थीं लेकिन कुछ समय से उन्होंने सोशल मीडिया पर इन्हें पोस्ट करना शुरु किया है.
14/14

ब्लैक बिकिनी में देबिना का ये अवतार चर्चा का विषय बना हुआ है.
Published at : 16 Oct 2019 10:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion