PICS: बिग बॉस में हिमांशी खुराना की एंट्री पर शहनाज की हालत खराब, कातिलाना अंदाज से इंप्रेस करेंगी मेल कंटेस्टेंट को
बाद में, हिमांशी कैमरे से बात करती हैं और कहती हैं कि अगर शहनाज नेशनल टेलीविजन पर उनके माता-पिता से माफी मांगती हैं तो वह उन्हें माफ करने के बारे में सोच सकती हैं. (Photo Credit: @iamhimanshikhurana Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशहनाज, हिमांशी से माफी मांगती रहीं और उन्होंने बैठकर बात करने का अनुरोध किया, लेकिन हिमांशी अपने निर्णय पर काफी अडिग रहीं. (Photo Credit: @iamhimanshikhurana Instagram)
पंजाब की मशहूर सिंगर हिमांशी खुराना इन दिनों बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के कारण खूब सुर्खियों में हैं. हिमांशी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हैं. ऐसे आगे की स्लाइड्स में जानिए हिमांशी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें. (Photo Credit: @iamhimanshikhurana Instagram)
शहनाज़ ने कई मौकों पर हिमांशी से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. (Photo Credit: @iamhimanshikhurana Instagram)
आरती के साथ बातचीत के दौरान, शहनाज़ ने खुलासा किया कि वह इस विवाद के बाद पंजाबी एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली सेलिब्रिटी बन गई हैं. (Photo Credit: @iamhimanshikhurana Instagram)
हालांकि, आरती इस बारे में जानना चाहा तो शहनाज ने खुलासा किया कि उनकी और हिमांशी के साथ बहुत बड़ी कंट्रोवर्सी है. (Photo Credit: @iamhimanshikhurana Instagram)
हिमांशी की एंट्री से पहले शहनाज़, आरती सिंह से अपनी लड़ाई के बारे में कबूल करती नजर आईं थीं. पहले तो वह विवाद के बारे में बात करने में संकोच कर रही थीं. (Photo Credit: @iamhimanshikhurana Instagram)
शहनाज इस बात से काफी डिसटर्ब दिखीं क्योंकि हिमांश ने घर में एंट्री करने के बाद उन्हें इग्नोर कर दिया था. (Photo Credit: @iamhimanshikhurana Instagram)
दरअसल, दोनों पंजाब की जानी मानी कलाकार हैं और दोनों के बीच दुश्मनी पुरानी है. (Photo Credit: @iamhimanshikhurana Instagram)
वह शहनाज़ से कहती है कि वह सहज नहीं हैं, क्योंकि शहनाज ने पहले उनके माता-पिता के बारे में बहुत ही गलत बात बोली है, जिसके वह शहनाज को आसानी से मांफ नहीं कर सकती हैं. (Photo Credit: @iamhimanshikhurana Instagram)
हिमांशी की एंट्री पर सबसे बड़ा झटका घर में पंजाब की कैटरीना शहनाज गिल को लगा है. (Photo Credit: @iamhimanshikhurana Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -