Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शिल्पा शिंदे बनीं सीजन 11 की विजेता, जानें- अब तक कौन-कौन जीत चुके हैं ये शो?
सीजन 8- गौतम गुलाटी: टीवी सीरियल दिया और बाती हम में काम कर चुके गौतम गुलाटी ने सीजन आठ जीता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीजन 4- श्वेता तिवारी: टेलिविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी सीरियल कसौटी जिंदगी की’’ से फेमस हुईं थी. ये सीजन चार की विजेता बनीं.
सीजन 1- राहुल रॉय: साल 2006 में आए इस शो के पहले सीजन में आशिकी फिल्म से फेमस हुए राहुल रॉय विजेता बने थे.
सीजन 9- प्रिंस नरुला: प्रिंस नरूला एक मॉडल और टीवी जगत की मशहूर हस्ती हैं. इन्होंने सीजन नौ जीता था.
सीजन 5- जूही परमार: सीरियल 'कुमकुम' की लीड एक्ट्रेस जूही परमार ने सीजन पांच अपने नाम किया था.
सीजन 10- मनवीर गुर्जर: मनवीर गुर्जर बिग बॉस में एक आम प्रतिभागी के रूप में आए थे. इन्होंने बिग बॉस सीजन दस का खिताब अपने नाम किया था. बाद में यह खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आए.
सीजन 6- उर्वशी ढोलकिया: टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका बसु का रोल निभाकर फेमस हुई उर्वशी ढोलकिया ने सीजन छह जीता था.
सीजन 7- गौहर खान: गौहर खान ने कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है. यह सीजन सात की विजेता बनीं थी.
सीजन 3- विंदू दारा सिंह: ये सीजन मशहूर अभिनेता दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने जीता था. विंदू कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके हैं.
सीजन 2- आशुतोष कौशिक: सीजन दो में एमटीवी रोडीज जीतने के बाद आशुतोष कौशिक बिग बॉस के भी विजेता बने.
करीब 105 दिनों तक चले रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 11 कल खत्म हो गया. एंड टीवी के शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ से फेमस हुईं टीवी कलाकार शिल्पा शिंदे ने हिना खान को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है. शिल्पा शिंदे 'बिग बॉस' जीतने वालीं पांचवी महिला हैं. जानें अब तक कौन-कौन जीत चुके हैं बिग बॉस?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -