एक्सप्लोरर
        
       
    तस्वीरों में- बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट प्रियंक शर्मा और उनकी गर्लफ्रेंड दिव्या का रोमांटिक पूल डेट
            1/13

तस्वीर में प्रियंक और दिव्या
2/13

बाद में शो में निबेदिता को शो में प्रियंक के आइडिल मैच के तौर शामिल हुईं.
3/13

हालांकि, निबेदिता कुछ वक्त के बाद पूल से चली गई और दोनों लव कपल एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें.
4/13

   दिव्या और और निवेदिता दोनों उस पूल में एंटर किया जिस पूल में प्रियंक उनका इंतजार कर रहे थे. 
5/13

  इतना ही नहीं इस रोमांटिक पूल डेट पर दोनों के साथ उनकी कंपेनियन कंटेस्टेंट निबेदिता भी मौजूद थीं.
6/13

इस तरह की तस्वीरों में दिव्या और प्रियंक को देख कर यूथ के दिल काफी मचल रहे होंगे. अपने हैंडसम एटिट्यूड की वजह से प्रियंक लड़कियों के हर दिल अजीज बने होंगे.  
7/13

 दोनों कैमरे के पर कई कोजी मोमेंट्स शेयर करते नजर आए. 
8/13

देखें दिव्या की हॉट तस्वीरें तस्वीरे
9/13

 दोनों के शो के आखिरी एपिसोड में एक दूसरे के साथ पूल डेट किया. जाहिर तौर उनका ये रोमांटिक अंदाज़ उनके बीच की केमिस्ट्री में चार चांद लगाता है.  
10/13

दोनों पहले से ही फैंस के फेवरिट कपल हैं. उनके फैंस उन्हें 'दिव्यंक' के नाम से पुकारते हैं. 
11/13

 बता दें कि प्रियंक मॉडल-एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल को डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात रियलिटी शो स्पिल्टविला-10 में हुई. 
12/13

 प्रियंक जो कि एक कोरियोग्राफर भी हैं, उन्होंने बिग बॉस-11 के प्रीमियर नाइट के दौरान सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बेनफसा के साथ एंट्री ली. दोनों ने इस दौरान अपना डांस परफॉर्मेंस दिया. 
13/13

रियलिटी टीवी के मेल सेंसेशन और मॉडल प्रियंक शर्मा को आप इन दिनों बिग बॉस के 11वें सीजन में देख सकते हैं. प्रियंक ने इस शो में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया है. 
Published at : 04 Oct 2017 04:23 PM (IST)
                                              View More
Advertisement
        टॉप हेडलाइंस
इंडिया
            
        उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
            
        विश्व
            
        क्रिकेट
            
        Advertisement
        Source: IOCL






                    
            
                    
            
                    
            
                    
            




                                    
                                        
                                        
                                    
                                        
                                        
                                    
                                        
                                        












