एक्सप्लोरर
जिस टीवी से मशहूर हुईं शमा सिकंदर उसी के लिए कही ऐसी बात...

1/8

शमा की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
2/8

अभिनेत्री का कहना है कि बड़े पर्दे और वेब पर ज्यादा फ्रीडम है.
3/8

उनकी यह वेब सीरीज के सात शो होंगे. हर शो पांच से 14 मिनट लंबा है और ऐसी समस्याओं के बारे में बात करता है जो नई पीढ़ी को मानसिक बीमारियों जैसे डिप्रेशन या बाईपोलर डिसऑर्डर की ओर धकेल रही हैं.
4/8

वापसी के बाद से, शमा ने ज्यादातर वेब-सीरीज जैसे 'माया' जैसी वेब सीरीज में काम किया है. अब वह 'अब दिल की सुन' में नजर आएंगी.
5/8

यह पूछे जाने पर कि क्या वह जानबूझकर टीवी से दूर हैं, इस शामा ने बताया, "इस समय, हां. ईमानदारी से मुझे टीवी में कुछ भी दिलचस्प नजर नहीं आया."
6/8

करिश्मा इससे पहले वर्ष 2014 में 'बाल वीर' में भयंकर परी के रूप में नजर आई थीं, लेकिन उन्होंने वर्ष 2016 में वापसी के लिए 'सेक्साहोलिक' के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म को चुना.
7/8

'ये मेरी लाइफ है' की 'पूजा' के रूप में याद की जाने वाली अभिनेत्री शमा सिकंदर जानबूझकर टीवी से दूर हैं. उनका कहना है कि छोटा पर्दा बीते वक्त में ही फंसा है.
8/8

टीवी से अपनी पहचान बनाने वाली टीवी अभिनेत्री शमा सिकंदर खुद को अब टीवी से दूर रख रही हैं. हाल ही में दिए एक बयान में शमा सिकंदर ने टीवी को लेकर एक बड़ी बात कही है.
Published at : 22 May 2018 04:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion