'इश्कबाज' की एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल
नवीना ने मई, 2019 को मां बनने की जानकारी साझा की थी. उस वक्त नवीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- 'हमारी खुशियों का खजाना.' (Photo Credit: @navina_005 Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि वह सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर वह पति के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. नवीना बोले और करण की शादी 4 मार्च, 2017 को हुई थी. (Photo Credit: @navina_005 Instagram)
मां बनने के बाद नवीना अपना पूरा समय किमायरा को ही दे रही हैं. (Photo Credit: @navina_005 Instagram)
आपको बता दें कि नवीना 'इश्कबाज' में टिया का किरदार निभाने के बाद घर घर में अपनी एक्टिंग से काफी मशहूर हो गई थीं. नवीना 'इश्कबाज' के अलावा कई सारे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. इन सीरियल्स में 'सपना बाबुल का बिदाई', 'लव यू जिंदगी', 'यहां मैं घर घर खेली', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'न बोलो तुम ना मैंने कुछ कहा' शामिल हैं. (Photo Credit: @navina_005 Instagram)
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि नवीना ने बेटी को लिए काफी खुश दिखाई दे रही हैं. (Photo Credit: @navina_005 Instagram)
टेलीविजन एक्ट्रेस नवीना बोले पिछले दिनों अपने प्रेग्नेंसी को लेकर खुब सुर्खियों में रही. नवीना ने शादी के 2 साल बाद मई में मां बनी हैं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. अब नवीना ने बेटी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए फैंस से उसकी मुलाकात कराई है. (Photo Credit: @navina_005 Instagram)
बच्ची के जन्म के तीन महीने बाद नवीना ने बेबी किमायरा की पहली झलक दिखाई. नवीना की इस फैमिली फोटो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए नवीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'यह तस्वीर उन सभी लोगों के लिए जो किमायरा को देखना चाहते थे। इस खूबसूरत ड्रेस के लिए शुक्रिया.' (Photo Credit: @navina_005 Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -