एक्सप्लोरर
'इस प्यार को क्या नाम दूं' सीरियल के फैंस को लग सकता है बड़ा झटका!

1/5

निर्माता गुल खान ने शो के ऑफएयर होने के खबरों को अफवाह बताते हुए कहा, “अगर ऐसी खबर चल रही है तो चलने दो, मैं ऐसी अफवाहों के बारे कुछ नहीं कह सकती.”
2/5

मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ ऑफएयर होने वाला है,15 से शो की शूटिंग भी रोक दी जाएगी. बता दें कि मशहूर टीवी एक्टर बरुन सोबती ने इसी सीरियल के जरिए 3 साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी की थी और वह इस मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
3/5

स्टार प्लस पर टेलिकास्ट होने वाले इस शो को टीआरपी ने मिलने के कारण रेटिंग में लगातार गिरावट आ रही थी.
4/5

स्टार प्लस पर टेलिकास्ट होने वाले सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ के फैंस को जल्द ही बड़ा झटका लगने वाला है. बता दें कि यह सीरियल पिछले लंबे समय से टीआरपी रेटिंग्स में काफी खराब परफॉर्म कर रहा है. ऐसे में चैनल ने इस शो को लेकर बड़ा फैसला कर लिया है.
5/5

फोर लॉयन्स प्रोड्क्शन कई वजहों से हमेशा ही खबरों में रहता है. इस बार रिपोर्ट्स का दावा है कि शो को टीआरपी न मिलने की वजह से सीरियल को काफी नुकसान हो रहा था.
Published at : 05 Sep 2017 11:48 AM (IST)
Tags :
Star PlusView More
Advertisement
Source: IOCL