शो के ऑफएयर होने पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, दिए हैं ये बयान...
कपिल शर्मा से पूछा गया कि इन दिनों बॉलीवुड सितारे आपसे नाराज चल रहे हैं. इस पर कपिल ने जवाब देते हुए कहा है कि शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन सब जानते हैं कि मेरी तबीयत खराब होने की वजह से शूट कैंसिल हुए हैं. अनिल कपूर शूट कैंसिल होने के बाद भी दोबारा शूट करने के लिए वापस लौट कर आए थे. कपिल ने बताया है कि मैं इन सितारों को सेट पर इंतजार कैसे करने को कह सकता है इन्हीं लोगों की वजह से मेरा शो बना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकपिल शर्मा ने कहा है कि जब वह अपनी पहली फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' की शूटिंग कर रहे थे तो उनका शो हफ्ते में एक दिन ऑनएयर होता है. इसलिए उस समय पर मुझे इतनी मुश्किलें का सामना नहीं करना पड़ा. कपिल शर्मा ने बताया है कि शो और फिल्म के अलावा भी इन दिनों उन्हें कई और परेशानियों का सामना करना पड़ा.
कपिल शर्मा ने कहा है, 'मैं शो और फिल्म के लिए लगातार शूट कर रहा था जिसकी वजह से मुझे मेरी हेल्थ पर ध्यान देने का टाइम नहीं मिला. डॉक्टर्स ने मुझे आराम करने की सलाह दी है क्योंकि मैं बहुत कमजोर महसूस कर रहा था. साथ ही कपिल शर्मा ने कहा है कि टीवी पर लगातार काम करना स्ट्रेसफुल होता है.
कपिल शर्मा ने बताया है कि वह मानसिक थकान का सामना कर रहे हैं. साथ ही कपिल शर्मा ने इस बात को समझने के लिए चैनल का शुक्रिया भी अदा किया है.
कपिल शर्मा ने अपनी टीम के मेंबर रहे अली असगर और सुंगधा मिश्रा के बारे में बात करते हुए कहा है कि वह दोनों को बहुत मिस करते हैं और दोनों से लगातार बात भी करते रहते हैं.
सुनील ग्रोवर के बारे में बात करते हुए भी कपिल शर्मा ने कहा है कि उन्होंने सुनील को कॉल किया था और मालूम चला कि वह इस वक्त बीमार चल रहे हैं. साथ ही कपिल शर्मा ने कहा था वह जब चाहे शो पर वापस आ सकते हैं, लेकिन इन दिनों सुनील लाइव इवेंट में ही बिजी हैं तो उनका शो में वापस आना मुश्किल लगता है.
अपनी शादी के बारे में सवाल पूछे जाने पर कपिल शर्मा ने बताया है कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने का प्लान बना रहा हूं, लेकिन उसमें अभी वक्त लगेगा.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा है कि 'मैं बस कुछ एपिसोड के लिए ब्रेक ले रहा हूं. मैं नहीं चाहता हूं कि मेरी तबीयत खराब होने की वजह से आगे कोई शूट कैंसिल हो, इसलिए मैंने कुछ टाइम के लिए ब्रेक लिया है.'
कपिल शर्मा ने बताया है कि उनका शो जल्द ही वापस आएगा. साथ ही कपिल शर्मा ने कहा है कि उन्हें शो के टाइम में होने वाले बदलाव की जानकारी नहीं है, लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि एक बार वापस आने पर हम टाइम स्लॉट में शो करेंगे.
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो पर कुछ समय के लिए ब्रेक लगने की खबरों के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद से ही शो की लगातार गिरती टीआरपी से जूझ रहे कपिल शर्मा अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. अपने शो के ऑफएयर होने पर कपिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए कपिल शर्मा ने कई बड़े बयान दिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -