'द कपिल शर्मा शो' के बंद होने पर भावुक हुआ मशहूर कॉमेडियन, देखें वीडियो
सुनील पॉल आगे कह रहे हैं, 'क्या हुआ सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा...अब मिल गई आप दोनों को खुशी...अब कॉमेडी आ गई उन सो कॉल्ड लोगों के हाथ में जो कॉमेडी के नाम पर बिलो द बेल्ट जाते हैं.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'द कपिल शर्मा शो' बंद होने पर कॉमेडियन सुनील पॉल बहुत दुखी हैं. उन्होंने अपने फेसबुक लाइव के दौरान कहा है, 'नमस्कार दोस्तों, एक बुरी खबर आ रही है...कपिल शर्मा पर इतनी प्रेशर आ गया इतनी जिम्मेदारी आ गई कि वह बीमार रहने लगा. मैंने पहले ही सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा से कहा था कि आप दोनों कॉमेडी के दो पहिये हो आप दोनों मिल कर साथ रहो.'
सुनील ग्रोवर वीडियो में आगे कह रहे हैं, 'इस शो का बंद होना बेहद ही दुखद है. मैं आप दोनों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.' अगली स्लाइड में आप पूरा वीडियो देख सकते हैं...
कॉमेडियन कपिल शर्मा की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है और इसी वजह से पिछले कुछ समय में उनके शो के कई शूट कैंसिल हो चुके हैं. इसी वजह से सोनी चैनल की ओर से उनके शो पर कुछ समय के लिए ब्रेक लगाने का फैसला किया गया है. हालांकि, सुनील ग्रोवर के साथ 6 महीने पहले हुए विवाद के बाद से ही 'द कपिल शर्मा शो' के ऑफएयर होने की बातें कही जा रही थीं. कपिल का शो बंद होने पर फैंस के साथ उनके साथ काम कर चुके कॉमेडियन्स भी निराश हैं. कॉमेडियन सुनील पॉल ने फेसबुक लाइव के दौरान शो के बंद होने पर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के साथ नये उभरते हुए कॉमेडियन्स पर बयान दिये हैं और इस दौरान काफी भावुक भी हो गये. आप लास्ट स्लाइड में पूरा वीडियो देख सकते हैं...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -