'कसौटी जिंदगी की' का ये स्टार मना रहा है बाली में हनीमून, रशियन सुपरमॉडल पत्नी के साथ पोस्ट की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर सिद्धांत और अलीशा की रोमांटिक तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. (Photo: siddhaanth)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं अलीशा की बात करें तो ये कई बार फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन्स रिप्रजेंट करने से लेकर फेमिना मिस इंडिया और मिस इंडिया यूनिवर्स में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. (Photo: siddhaanth)
बता दें कि सिद्धांत ने टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' से टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा था. (Photo: siddhaanth)
खैर फैंस अब इस कपल को काफी पसंद कर रहे हैं. (Photo: siddhaanth)
पहली शादी से अलीशा का 6 साल का बेटा मार्क है. सिद्धांत की 12 साल की एक बेटी है. (Photo: siddhaanth)
सिद्धांत और अलीशा की ये दूसरी शादी है. (Photo: siddhaanth)
बता दें कि अलीशा सुपरमॉडल हैं. सोशल मीडिया पर इस कपल की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. (Photo: siddhaanth)
नवंबर में रशियन गर्लफ्रेंड अलीशा राउत से शादी के बाद इन दिनों ये कपल बाली में छुट्टियां मना रहा है. (Photo: siddhaanth)
टेलीविजन एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी ने सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ हनीमून की तस्वीरें पोस्ट की है. (Photo: siddhaanth)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -