KBC 11: वाजपेयी सरकार से जुड़े इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए यह रेलवे कर्मी, क्या आपको मालूम है उत्तर?
सोमवार के एपिसोड में महाराष्ट्र के रहने वाले सूरज अशोक शेवातक शो के हॉट सीट पर मौजूद थे. खेल के दौरान सूरज ने 80 हजार रुपए के सवाल तक अपनी सारी लाइफ लाइन खो दी थी.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की तरफ से होस्ट किए जाने वाले सोनी टीवी के क्विज गेमशो 'कौन बनेगा करोड़पति' को दर्शक काफी पसंद करते हैं. अमिताभ का यह शो टीआरपी लिस्ट में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है. सोमवार के एपिसोड में महाराष्ट्र के रहने वाले सूरज अशोक शेवातक शो के हॉट सीट पर मौजूद थे. खेल के दौरान सूरज ने 80 हजार रुपए के सवाल तक अपनी सारी लाइफ लाइन खो दी थी. 9वें सवाल का उत्तर उन्होंने गलत दे दिया जिसकी राशि 1 लाख 60 हजार थी. गेमशो के रूल के मुताबिक गलत जवाब देने की वजह से सूजर के जीत की रकम 10 हजार रुपए बच गई.
सूरज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रीमंडल से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे. उनसे पूछा गया 9वां सवाल था, ''तस्वीर में नजर आ रहे राजनेता ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में साल 1998-2001 और 2001-2004 में किस मंत्रालय का कार्यभार संभाला था?'' तस्वीर में जॉर्ज फर्नांडिस की छवि नजर आ रही थी. इस सवाल के विकल्प- वित्त मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, विदेश मामले और रेलवे मंत्रालय थे.
सूरज को इस सवाल का जवाब नहीं पता था मगर उन्होंने इस सवाल के लिए रिस्क लेना सभी समझा. उन्होंने अपने उत्तर में रेलवे बताया, जो गलत उत्तर था. जबकि इसका सवाल का सही जवाब रक्षा मंत्रालय था. गलत जवाब के कारण सूरज के जीत की राशि घटकर 10 हजार रुपये रह गई.
सूरज के बाद हॉट सीट पर विराजमान होने वाले कंटेस्टेंट जयपुर के रहने वाले पंकज महेश्वरी थे. उन्होंने बिना कोई लाइफलाइन गवाए 3 लाख 20 हजार तक की रकम जीत लिया है. पंजक मंगलवार के रोलओवर कंटेस्टेंट हैं, जो आज के एपिसोड में नजर आएंगे.
यहां पढ़ें
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर मनाया गया मोहसिन खान का जन्मदिन
इस शो में बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस छावड़ा की जगह लेंगे यह अभिनेता