'खतरों के खिलाड़ी 8': गीता फोगाट से लेकर मनवीर गुर्जर तक, जानें- शो के सभी कंटेस्टेंट के बारे में
कई मशहूर टीवी शो का हिस्सा बन चुकी एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर 2 साल बाद इस शो के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी करना आ रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी एक्टर मोनिका डोगरा इस शो के जरिए पहली बार किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. उनका कहना है कि इस शो का हिस्सा बनना अपने आप में एक अलग बात है.
टीवी की दुनिया के मशहूर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 का लॉन्च हो गया है. खतरों की खिलाड़ी सीजन 8 में पहलवान गीता फोगाट से लेकर टीवी की नामी हस्तियां हिस्सा बनने जा रही हैं. लॉन्च के मौके पर शो के होस्ट रोहित शेट्टी में शो में हिस्सा ले रहे सभी कंटेस्टेंट के बारे में जानकारी दी. आज हम आपको बताने जा रहे हैं शो के सभी कंटेस्टेंट के बारे में...!
इस बार शो में पहलवान महावीर सिंह फोगाट की बेटी गीता फोगाट भी है. इस शो का हिस्सा बनने पर गीता ने कहा कि उन्हें लगता है कोई लड़की ही यह शो जीतेगी.
मशहूर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का कहना है कि वह शो में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. निया ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार शो की विजेता कोई महिला ही बनेगी.
टीवी के मशहूर डांसर शांतनु का इस शो का हिस्सा बनने पर कहना है कि वह इस शो के जरिए अपने मन के डर को निकालना चाहते हैं.
बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही एक्ट्रेस लोपामुद्रा इस शो में भी मनवीर को कड़ी टक्कर देती हुईं नज़र आएंगी. उन्होंने कहा है कि वह इस शो को जीतने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहने देंगी.
हाल ही में मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' के विजेता बने मनवीर गुर्जर भी इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. मनवीर का कहना है कि 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो से करियर की शुरुआत करना अपने आप में बहुत बेहतर है.
रियलिटी शो के शोमैन के तौर पर पहचान बना चुके रित्विक धनजानी भी अब इस शो का हिस्सा होंगे. अपनी पार्टनर आशा नेगी की राह पर चलते हुए रित्विक इस शो में खतरों से सामना करने जा रहे हैं. टीवी एक्टर का कहना है कि वो शो में अच्छा वक्त बीताकर जाना चाहते हैं.
टीवी की दुनिया में अक्षरा बहू के नाम से मशहूर एक्ट्रेस हीना खान एक लंबे ब्रेक के बाद छोटे पर्दे पर खतरों के खिलाड़ी के जरिए वापसी करने जा रही हैं. हीना इस शो का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनका मानना है कि यह शो उनके लिए एक बड़ा इम्तिहान होगा.
टीवी एक्ट्रेस शिनी दोशी को सीरियल जमाई राजा के जरिए पहचान मिली. शिनी का कहना है कि वह इस शो का हिस्सा बनने को लेकर काफी खुश हैं.
'जमाई राजा' में सिद्धार्थ के नाम से मशहूर हुए टीवी एक्टर रवि दुबे ने खतरों के खिलाड़ी शो को अपने करियर का सबसे बड़ा चैलेंज बताया है. रवि का कहना है कि शो में बने रहने के लिए वह पूरा दम लगा देंगे.
अब तक कई सारे रियलिटी शो के होस्ट बन चुके एक्टर करण वाही कंटेस्टेंट के तौर पर शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उनके लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने साथियों के सामने टिक पाते हैं या नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -