लॉ एग्जाम के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं किम कार्दशियां, पिता भी थे वकील
किम फिलहाल अपने दिवंगत पिता की तरह वकील बनने का प्रशिक्षण ले रही हैं और जिन्होंने उन्हें यह कहा था कि उन्हें सिर्फ एक रिएलिटी स्टार बनकर ही रहना चाहिए, उन आलोचकों पर किम ने यह कहते हुए निशाना साधा कि वह अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत गंभीर हैं. (Photo Credit: @kimkardashian Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App38 वर्षीय इस अभिनेत्री ने यह भी कहा कि पहले किए गए उन्हें अपने किसी भी काम पर कोई पछतावा नहीं है. (Photo Credit: @kimkardashian Instagram)
कुछ ही दिनों पहले रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां ने खुलासा किया था कि जब उनकी उम्र कम थी, तब उन पर दौलत और शोहरत का जुनून सवार था. हालांकि अब ऐसा नहीं है. (Photo Credit: @kimkardashian Instagram)
आपको बता दें कि रॉबर्ट कर्दशियां एक बिजनेसमैन और वकील थे, जिन्हें उस वक्त प्रसिद्धि हासिल हुई थी, जब उन्होंने कानूनी टीम के एक सदस्य के रूप में 1994 में हत्या के मुकदमे के दौरान ओ जे सिम्पसन का बचाव किया था. (Photo Credit: @kimkardashian Instagram)
अपने स्वर्गीय पिता रॉबर्ट कर्दशियां की वजह से किम की रुचि इस विषय में पैदा हुई, जिसके लिए वह अपने पिता की शुक्रगुजार हैं. (Photo Credit: @kimkardashian Instagram)
इस वीडियो में किम ने कहा, जहां हर कोई शायद पिकनिक में व्यस्त है, वहां मैं हर रोज संविदाओं का अध्ययन कर रही हूं. अप्रैल में वोग पत्रिका को दिए गए एक इंटरव्यू में किम ने कहा था कि वह वकील बनना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने सैन फ्रांसिस्को के एक लॉ फर्म के साथ चार साल की एक अप्रेंटिसशिप शुरू की है. (Photo Credit: @kimkardashian Instagram)
अमेरिकन रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां अपने लॉ एग्जाम के लिए पढ़ाई में बिजी हैं. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 38 वर्षीय इस अदाकारा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें अपने कॉन्ट्रैक्ट्स (संविदाओं) किताबों और नोट्स को पढ़ते देखा जा सकता है. (Photo Credit: @kimkardashian Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -