Happy Birthday: 'मेरी आशिकी...' से पॉपुलर हुईं राधिका मदान, बड़ी फिल्म से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
मुंबई में अपने पांव जमाने के बाद राधिका ने जुहू के परिणीता बिल्डिंग में अपार्टमेंट लिया है. इसी जगह शाहिद कपूर और विद्या बालन का भी घर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमर्द को दर्द नहीं होता फिल्म में भी राधिका लीड एक्ट्रेस की भूमिका में दिखेंगी. एबीपी न्यूज़ की तरफ से राधिका को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
‘मेरी आशिकी तुमसे ही' फेम राधिका मदन आज अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसी सीरियल से राधिका मदान को पॉपुलैरिटी मिली थी. ये सीरियल इतना हिट था कि घर-घर में उनकी पहचान बन गई थी.
ये साल राधिका के लिए बहुत ही खास है. राधिका अब बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म छूरिया के लिए उन्हें चुना गया है.
इसके बाद राधिका नच बलिए और झलक दिखला जा में भी नज़र आईं. अब राधिका बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली हैं.
राधिका मदान का जन्म दिल्ली के पीतमपुरा में 1993 में हुआ. 2014 में ईशानी ने 19 साल की उम्र में एक्टिंग में कदम रखा और सीरिलय ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ में ईशानी के किरदार में नज़र आईं.
2015 में राधिका को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का ज़ी गोल्ड अवॉर्ड भी मिला.राधिका ने फ्रेश न्यू फेस के लिए इंडियन टैली अवॉर्ड भी जीता.
इस फिल्म में राधिका के साथ कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा भी नज़र आएंगी. आजकल राधिका इसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है.
दो दिन पहले ही अपनी तस्वीर शेयर करते हुए राधिका ने अपने फैंस को ये खबर दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -