मौनी रॉय को मिल गया है 'Boy-Friend', इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
दोनों के बीच एक खास रिश्ता है और अक्सर इन्हें साथ में टाइम स्पैंड करते हुए भी देखा जाता है. सबसे खास बात ये है कि कभी भी इन दोनों ही ने अपने रिश्ते को न तो मीडिया के सामने आकर स्वीकार है और न ही नकारा है. सभी तस्वीरें (इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि टीवी पर नागिन के किरदार से फेम पाने वाली मौनी का नाम उनके पुराने को-एक्टर मोहित रैना से अक्सर जोड़ा जाता है.
अयान मुखर्जी के साथ-साथ इस वक्त आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और मौनी रॉय बुल्गारिया में हैं और फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
चलिए आपको बता देते हैं कि आखिर वो शख्स है कौन तो वो शख्स और कोई नहीं बल्कि मौनी के निर्देशक अयान मुखर्जी. मौनी ने अयान के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
बुल्गारिया में ही उन्हें ये बेहद खास शख्स मिला और उन्होंने उस खास शख्स के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ''मेरा हावर्ड रोअर + लाजलो फनी+ यंग डंबलडोर = बेस्ट ब्वॉय + फ्रेंड. ''
मौनी इन दिनों बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने की तैयारी में जुटी हुई हैं और वो इन दिनों अपनी मौनी अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग बुल्गारिया में कर रही हैं.
छोटे पर्दे की नागिन यानी की मौनी रॉय को अब कोई बेहद खास शख्स मिल गया है. इसका इजहार मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -