'ये है मोहब्बतें' में आएगा नया ट्विस्ट, इनका खून करके जेल जाएंगी इशिता
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में हर दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट देखने को मिल जाता है. शो के मेकर्स भी इन ट्विस्ट के जरिए टीआरपी में कमाल दिखा रहे हैं. मेकर्स ने टीआरपी की रेस में खुद को अव्वल बनाए रखने के लिए शो में नया ड्रामा लाने का फैसला किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, आदी को इस बात का पता लग जाता है कि रोशनी, शांतनु से शादी करने वाली है. ये बात सुनकर आदी पागलपन की हद पर उतर जाता है और रोशनी के चेहरे पर एसिड फेंकने का फैसला करता है.
पिछले दिनों शो के मेकर्स ने सिम्मी की बेटी अन्नया की मौत के राज से पर्दा हटाने का फैसला किया था. लेकिन अब मेकर्स आदी और इशिता को सेंटर प्वाइंट बनाते हुए नया ट्विस्ट लाने वाले हैं.
पिछले कई दिनों से ही आदी और आलिया की रिश्ते में रोशनी की वजह से दरार आ गई थी. इतना ही नहीं आदी की रोशनी से नजदीकियां बढ़ने पर आदी और आलिया का रिश्ता खत्म होने के कगार पर पहुंचने वाला था.
नए ट्विस्ट आदी के रोशनी से बदलना लेने की बात इशिता को पता चल जाती है और वह आदी को रोकने की कोशिश करेंगी. पर आदी उनकी बात को नहीं मानेगा. ऐसे में आदी को रोकने के लिए इशिता उसका खून कर देंगे. यह अपराध करने के लिए इशिता जेल जाएंगी और शो में भी 8 महीने का लीप दिखाया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -