‘पहरेदार पिया की’ : विरोध के बाद शो में हुआ बड़ा बदलाव!
काउंसिल ने यहां अपनी बैठक के बाद इस चैनल का समय बदलकर रात दस बजे करने का आदेश दिया. एक अधिकारी ने कहा कि इसी के साथ यह कथन भी लिखना होगा कि यह बाल विवाह को बढ़ावा नहीं देता है और यह बस एक फिक्शन है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनी टीवी के हाल ही में शुरू हुए सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ पर बैन लगाने की मांग चल रही है. इस सीरियल की कहानी और उसमें दिखाए गए कुछ सीन्स के बाद से ही देश-भर में सीरियल का विरोध किया जा रहा है. इस विरोध के बाद शो में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया गया है.
बता दें कि यह सीरियल ‘रतन’ नाम के नौ साल के एक लड़के की ‘दीया’ नाम की 18 साल की एक लड़की से शादी पर आधारित है. इसका टेलीकास्ट पिछले महीने शुरू हुआ था. इसी बात को लेकर शो की शुरुआत से ही देशभर में इसका विरोध किया जा रहा है.
बीसीसीसी ने इस डेली सोप के टेलीकास्ट का समय बदलकर रात दस बजे करने का निर्देश दिया है. उसने उससे टेलीकास्ट के वक्त यह भी लिखने को कहा है कि यह बाल विवाह को बढ़ावा नहीं देता.
‘पहरेदार पिया की’ सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हुई है और कई दर्शकों ने इसे बाल विवाह को बढ़ावा देने वाला बताया है. इसका फिलहाल रात नौ बजे प्रसारण होता है. काउंसिल के पास इस सीरियल के बारे में ढेरों शिकायतें पहुंची थीं.
देशभर में हो रहे विरोध के बाद ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट काउंसिल (बीसीसीसी) भी इस सीरियल को लेकर अब हरकत में आ गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -