ऑफ एयर हुआ विवादित सीरियल 'पहरेदार पिया की', जानें पूरा मामला...
‘पहरेदार पिया की’ में लड़का राजकुमार रतन सिंह के रोल में बाल कलाकार अफान खान है, वहीं 18 साल की लड़की राजकुमारी दिया सिंह का रोल तेजस्वी प्रकाश अयंगंकर निभा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनी की ओर से उठाए गए इस फैसले के बाद शो के निर्माता भी हैरान रह गए हैं. शो में मुख्य भूमिका निभा रहे एक्टर जतिन लालवानी ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जब यह शो ऑनएयर नहीं हुआ है तो इसका मतलब है कि ऑफएयर होने की खबर सच है.
बता दें कि यह सीरियल में ऐसी कहानी को दिखाया गया है जिसमें 9 साल का एक लड़का एक 18 साल की लड़की से शादी कर लेता है. सीरियल की कहानी में जो शादी होती हैं, वह न तो प्यार के चलते होती है न ही किसी समझौते के चलते बल्कि वह उस लड़की के जरिए उस लड़के के पिता को मरते समय दिए गए वचन के जरिए होती है. इसके बाद शो में दोनों के हनीमून पर जाने की कहानी को भी दिखाया गया था जिसकी वजह से शो का विरोध पहले से भी तेज हो गया था.
शो को लेकर विवादों की शुरुआत के बाद से इसके ऑफएयर होने की बात कही जा रही था. बता दें कि 28 अगस्त को 'पहरेदार पिया की' सीरियल ऑनएयर नहीं हुआ था. बताया जा रहा है कि ऐसा सोनी टीवी के ओर से उठाए कड़े फैसले के वजह से ही हुआ है और अब यह शो आगे भी ऑनएयर नहीं होगा.
सोनी टीवी की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है, 'हम इस शो को ऑफएयर करने का फैसला ले रहे हैं. हमें मालूम है कि यह फैसला शो के निर्माताओं के लिए निराश करने वाला है. हम अपने दर्शकों को ध्यान में रखकर ही अपने नये शो लेकर आएंगे.'
हालांकि, इन सब विवादों को देखते हुए शो के निर्माताओं ने लीप लाने का फैसला किया था. जिसके बाद से इस शो में 9 साल के लड़के को 21 साल को होते हुए दिखाया गया था जबकि 18 साल की लड़की को 30 का दिखा दिया गया था, लेकिन इन सब बदलावों के बावजूद अब यह शो ऑफएयर हो चुका है.
देश भर में हो रहे विरोध के साथ ही इस सीरियल के खिलाफ ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर स्मृति ईरानी को शिकायत भी भेजी गई थी. जिसके बाद ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट कौंसिल (बीसीसीसी) भी इस सीरियल को लेकर हरकत में आया था. जिसके बाद शो के टाइम स्लॉट में चेंज करते हुए इसे रात 10:30 बजे दिखाने का फैसला किया गया था.
सोनी टीवी का विवादित सीरियल 'पहरेदार पिया की' के फैंस के लिए बुरी खबर है. सोनी टीवी की ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर बता दिया है कि यह शो अब ऑफएयर हो चुका है. बता दें कि इस सीरियल की कहानी और उसमें दिखाए गए कुछ सीन्स के बाद से ही देश-भर में सीरियल का विरोध किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -