मंगेतर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए मशहूर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने लिखा खास मैसेज!
(All Pictures Credit-Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमशहूर टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने 'दिल से दिल तक' के फेम कुणाल वर्मा उर्फ अमन हाल ही में सगाई की है. सगाई के कुछ दिन बाद ही पूजा ने इंस्टाग्राम पर अमन की तस्वीर शेयर करते हुए खास मैसेज लिखा है.
(All Pictures Credit-Instagram)
बता दें कि मशहूर टीवी स्टार्स भारती सिंह, अदा खान, अनीता हसनंदानी भी अमन और पूजा की सगाई में शामिल होने पहुंचे थे.
पूजा बनर्जी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'यह एक सपने के सच होने के जैसा है और आखिरकार मैंने तुम्हें हमेशा के लिए अपना बना लिया है. हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया. मैं हमेशा तुमसे प्यार करूंगी और हमेशा तुम्हारी रहूंगी.'
बता दें कि टीवी के स्टार कपल में से एक अमन और पूजा ने 16 अगस्त को सगाई की है. अमन और पूजा सगाई से 9 साल पहले से रिलेशनशिप में थे.
पूजा ने हाल ही में अपने शो 'देव' के प्रमोशन के टाइम पर अपनी शादी के प्लान्स के बारे में भी बताया था. पूजा ने अपनी सगाई की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -