पहली बार रोमांटिक हॉरर स्टोरी करने जा रही हैं 'बालिका बधू' की रूप दुर्गापाल
(Photo Credit: @roop_durgapal Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरूप फिलहाल दंगल टीवी के कार्यक्रम 'सीआईएफ' में नजर आ रहीं हैं. (Photo Credit: @roop_durgapal Instagram)
इसके साथ ही वो पहली बार किसी रोमांटिक हॉरर स्टोरी का हिस्सा बनने वाली हैं. (Photo Credit: @roop_durgapal Instagram)
रुप का कहना है कि दर्शकों को स्टोरी के मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न देखकर मजा आएगा. (Photo Credit: @roop_durgapal Instagram)
रूप ने कहा, मेरी भूमिका सकारात्मक है. वह एक पत्नी है, जो अपने पति को बहुत प्यार करती है. (Photo Credit: @roop_durgapal Instagram)
'बालिका वधू', 'स्वरागिनी' और 'कुछ रंग प्यार के' के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री ने 'लाल इश्क' की टीम के साथ काम शुरू किया है, जिसमें उनके फैंस उन्हें एक अलग अवतार में देखेंगे. (Photo Credit: @roop_durgapal Instagram)
अभिनेत्री रूप दुर्गापाल पहली बार एक रोमांटिक हॉरर स्टोरी का हिस्सा बनकर काफी रोमांचित हैं. (Photo Credit: @roop_durgapal Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -