Bigg Boss 11 के बाद इस रिएलिटी शो में सलमान खान दिखाएंगे जलवा
वैसे सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 11 के खत्म होने पर यह भी कहा था कि हम साल के अंत में एक बार फिर बिग बॉस सीजन 12 के साथ आपसे मुलाकात करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही बताया जा रहा है '10 का दम' सीजन 3 इस साल जून के आखिरी हफ्ते या फिर जुलाई के पहले हफ्ते में ऑनएयर हो सकता है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के खत्म होने के बाद सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान जल्द ही एक और रिएलिटी शो होस्ट करते हुए नज़र आ सकते हैं.
लेकिन बिग बॉस को होस्ट करने के चलते सलमान खान ने ये शो नहीं किया. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है अगले महीने तक सलमान खान इस शो का प्रोमो शूट कर सकते हैं.
इससे पहले सलमान खान ने 2009 में आखिरी बार इस शो को होस्ट किया था. बता दें कि छोटे पर्दे पर सलमान खान ने '10 का दम' सीजन 1 के साथ ही शुरुआत की थी.
कुछ एंटरटेनमेंट पोर्टल्स की मानें को सलमान खान एक बार फिर '10 का दम' शो होस्ट करेंगे. रिएलिटी शो '10 का दम' का ये तीसरा सीजन होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -