ऑफएयर नहीं होने जा रहा 'ससुराल सिमर का' सीरियल
शो में मुख्य भूमिका निभा रहे रोहन मेहरा का कहना है ऑफएयर होने की बातें महज हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि निर्माताओं ने 19 सिंतबर 2017 को इस शो को ऑफिशियली ऑफएयर करने का फैसला किया है. पर अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस शो को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया गया है और यह शो ऑनएयर ही रहेगा.
बता दें कि इस शो के साथ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का स्टाइल कॉपी करने से लेकर 'सिमर' तक कई विवाद जुड़े रहे हैं.
पिछले काफी लंबे समय से ऑफएयर होने की चर्चाओं के बीच भी यह शो रोहन मेहरा, कीर्ति केलकर और कृष्ण जैसे सितारों के साथ छोटे पर्दे पर बना रहा.
कलर्स टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल 'ससुराल सिमर का' के ऑफएयर होने को लेकर पिछले काफी लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे. इसी सिलसिले में शो के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -