'डियर जिंदगी' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे शाहरूख और आलिया
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश के सबसे चहेते कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा के शो पर फिल्म स्टार्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए अक्सर आते रहते हैं. इस बार अपनी फिल्म 'डियर जिंदगी' का प्रमोशन करने के लिए बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान फिल्म में अपनी को-स्टार आलिया भट्ट के साथ 'द कपिल शर्मा शो' पर आए थे.
आलिया भट्ट बेबी पिंक कलर के ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
शाहरूख खान को रोमांस का किंग कहा जाता है. कपिल के शो पर भी शाहरूख अपने रोमांटिक अंदाज का मुजाहिरा करते हुए नजर आए.
शाहरूख-आलिया की आने वाली फिल्म को खूद शाहरूख खान के बैनर रेड चिलीज और करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ होप प्रोडक्शन की तरफ से बनाया गया है.
कपिल के शो पर शाहरूख खान उसी किरदार के लुक में नजर आए जिस तरह का किरदार वो इस फिल्म में निभा रहे हैं.
आगे की तस्वीरों में देखें शाहरूख और आलिया ने कपिल के शो पर कैसे मस्ती की.
तस्वीरों में देखने से पता चलता है कि सुनील ग्रोवर आने वाले इस एपिसोड में यूनान के किसी योद्धा के किरदार में नजर आएंगे.
शाहरूख-आलिया की आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' आज 23 नंवबर को रिलीज हो रही है.
फिल्म 'डियर जिंदगी' का स्क्रीन प्ले और डायरेक्शन गौरी शिंदे ने किया है.
'द कपिल शर्मा शो' में कपिल के शागिर्दों के साथ दोनों फिल्म स्टार्स ने काफी धमाल किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -