इंस्टाग्राम पर शमा सिकंदर की छाई ऐसी तस्वीरें जो समा बांध देंगी
देखें शमा सिकंदर की खूबसूरत तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमगर फिलहाल वह अपनी लाइफ को पूरी तहर से एंजॉय कर रही हैं.
कुछ दिनों पहले शमा ने ये खुलासा भी किया था कि वो डिप्रेशन में चली गई थीं. इतना ही नहीं डिप्रेशन में होने की वजह से शमा पांच साल पहले सुसाइड करने की भी कोशिश कर चुकी थीं.
शामा सिकंदर जल्द ही अपना एप लॉन्च करेंगी, जिसमें वह फैशन और ब्यूटी से जुड़े पोस्ट में टिप्स देंगीं. शामा ने कहा, “मैं हमेशा फैशन और स्टाइल को पसंद करती रही हूं. यह मेरा हमेशा से एक सपना रहा है कि मैं स्टाइलिश लगूं और आज जो कुछ भी मैं पहनती हूं और जहाँ भी जाती हूं… यानि किसी भी इवेंट, पार्टी या रेड कार्पेट, हर जगह मैं खुद में स्टाइलिश लगूं.”
बता दें कि शमा को टीवी सीरियल ‘ये है लाइफ’ से फेम मिला था. इस सीरियल में शमा सिंपल से किरदार में नजर आईं थी.
हाल ही में शमा ने अपना हॉट फोटोशूट करवाया है. जाहिर तौर पर शमा की ऐसी खूबसूरती काफी मदहोश कर देने वाली हैं.
शमा साल की शुरुआत में ही छुट्टियां मनाने साउथ अफ्रिका गईं थीं जहां उन्हें अपनी हॉट तस्वीरों को अपलोड कर के अपने चाहने वालों के दिलों में हलचल पैदा कर दिया था.
सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गईं हैं.
शॉर्ट फिल्म ‘सेक्सोहॉलिक’ में आखिरी बार नजर आईं टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर इन दिनों फोटोशूट में बिजी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -