शिल्पा शिंदे ने भुलाई हिना खान से पुरानी दुश्मनी, कह दी ये बड़ी बात
लेकिन सोमवार को किए एक ट्वीट से शिल्पा शिंदे ने सबको हैरान कर दिया है. शिल्पा ने लिखा, ''जिंदगी बहुत छोटी है. नेगेटिव से ज्यादा खुशी देखनी चाहिए. मैं हिना खान को पसंद करती हूं. बिग बॉस खत्म हो चुका है तो उससे लड़ने का कोई प्वाइंट नहीं है. हिना काफी बेहतर कर रही है. इसलिए फैंस को उससे नफरत नहीं करनी चाहिए.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बॉस सीजन 11 की शुरुआत से ही हिना खान और शिल्पा शिंदे शो जीतने की प्रबल दावेदार थी. शो के दौरान हुई वोटिंग में भी हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती थी.
शो के अंत शिल्पा शिदें विजेता बनने में कामयाब रहीं, जबकि हिना खान को फर्स्ट रनरअप से ही संतुष्ट होना पड़ा. शो खत्म होने के बाद भी दोनों के रिश्तों में आई कड़वाहट कम नहीं हुई थी.
हालांकि बिग बॉस खत्म होने के बाद शिल्पा शिंदे ने कहा था कि वह जिंदगी में हिना खान से दोबारा कभी नहीं मिलना चाहती हैं. पर अब लगता है कि दोनों ने पुरानी दुश्मनी को भूलाकर नई शुरुआत करने का फैसला कर लिया है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के जनवरी में खत्म होने के बाद भी हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच दुश्मनी बनी हुई थी. सोशल मीडिया पर अक्सर हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच ट्वीट्स के जरिए जंग देखने को मिलती थी. लेकिन अब शिल्पा शिंदे ने हिना खान को लेकर ऐसी बात कही है जिसे जानकर फैंस बिल्कुल हैरान रह जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -