एक्सप्लोरर
In Pics: लिप सर्जरी को लेकर ट्रोल हुईं श्वेता तिवारी की बेटी, दिया मुंहतोड़ जवाब
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/25131135/palak-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/12
![पलक ने इस यूजर को सबक सिखाने के लिखा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/25131252/palak.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पलक ने इस यूजर को सबक सिखाने के लिखा, "मेरी उम्र सिर्फ 17 साल है. दुनिया मुझे कैसे पसंद करती है या पसंद कर सकती है, उसके मुताबिक खुद को बदलने में यकीन नहीं रखती. सो मैडम, आपके आरोप गलत हैं. इस तरह के आरोप लगाना फैशन बन गया है. मैं इसके लिए नहीं बनी हूं मैडम. आपको हताश करने के लिए माफ करिएगा. शुभ रात्रि और ढेर सारी शुभकामनाएं." (Photo: palaktiwarii)
2/12
![पलक फिल्म ‘क्विकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं और इस फिल्म में पलक के अपोजिट ‘तारे जमीन पर’ फेम एक्टर दर्शील सफारी होंगे. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का ये पोस्टर रिलीज किया गया था. (Photo: palaktiwarii)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/25131244/palak-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पलक फिल्म ‘क्विकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं और इस फिल्म में पलक के अपोजिट ‘तारे जमीन पर’ फेम एक्टर दर्शील सफारी होंगे. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का ये पोस्टर रिलीज किया गया था. (Photo: palaktiwarii)
3/12
![पलक का इंस्टाग्रम देखें तो यहां उन्होंने ऐसी खूबसूरत तस्वीरें साझा की है जिन्हें देखने के बाद ये कहना गलत नहीं है वो बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. (Photo: palaktiwarii)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/25131240/palak-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पलक का इंस्टाग्रम देखें तो यहां उन्होंने ऐसी खूबसूरत तस्वीरें साझा की है जिन्हें देखने के बाद ये कहना गलत नहीं है वो बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. (Photo: palaktiwarii)
4/12
![खबरें हैं कि वे 'तारे जमीन पर' के एक्टर दर्शील सफारी के साथ बॉलीवुड में दस्तक दे सकती हैं. (Photo: palaktiwarii)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/25131236/palak-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खबरें हैं कि वे 'तारे जमीन पर' के एक्टर दर्शील सफारी के साथ बॉलीवुड में दस्तक दे सकती हैं. (Photo: palaktiwarii)
5/12
![करियर की बात करें तो पलक उन स्टार डॉटर्स में शामिल है जो जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इसके लिए पलक काफी मेहनत भी कर रही हैं. (Photo: palaktiwarii)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/25131229/palak-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करियर की बात करें तो पलक उन स्टार डॉटर्स में शामिल है जो जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इसके लिए पलक काफी मेहनत भी कर रही हैं. (Photo: palaktiwarii)
6/12
![उनका एकाउंट देखें तो पूरा का पूरा उनकी खूबसूरत तस्वीरों से गुलजार है. (Photo: palaktiwarii)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/25131222/palak-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उनका एकाउंट देखें तो पूरा का पूरा उनकी खूबसूरत तस्वीरों से गुलजार है. (Photo: palaktiwarii)
7/12
![ऐसे ही एक यूजर ने ट्रोल करने के लिए उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/25131214/palak-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे ही एक यूजर ने ट्रोल करने के लिए उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, "बोटॉक्स लिप्स". पलक तिवारी को ये कमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. और उन्होंने इस कमेंट का रिप्लाई करने में जरा भी देर नहीं लगाई. (Photo: palaktiwarii)
8/12
![पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. (Photo: palaktiwarii)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/25131207/palak-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. (Photo: palaktiwarii)
9/12
![पलक सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. ऐसे में हाल ही में उनकी एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि पलक ने सुंदर दिखने के लिप सर्जरी कराई है. (Photo: palaktiwarii)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/25131203/palak-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पलक सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. ऐसे में हाल ही में उनकी एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि पलक ने सुंदर दिखने के लिप सर्जरी कराई है. (Photo: palaktiwarii)
10/12
![टेलीविजन एक्ट्रेस और 'बिग बॉस-4' की विजेता श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी उन्ही की तरह काफी लोकप्रिय हैं. अक्सर अपने फोटोशूट या बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली पलक एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. (Photo: palaktiwarii)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/25131159/palak-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टेलीविजन एक्ट्रेस और 'बिग बॉस-4' की विजेता श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी उन्ही की तरह काफी लोकप्रिय हैं. अक्सर अपने फोटोशूट या बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली पलक एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. (Photo: palaktiwarii)
11/12
![हालांकि पहले उनका नाम सनी देओल के बेटे का साथ फिल्म 'पल पल दिल के पास' फिल्म के लिए सामने आ रहा था. (Photo: palaktiwarii)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/25131154/palak-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि पहले उनका नाम सनी देओल के बेटे का साथ फिल्म 'पल पल दिल के पास' फिल्म के लिए सामने आ रहा था. (Photo: palaktiwarii)
12/12
![पलक तिवारी के इस जवाब के बाद कई लोग उनके सपोर्ट में आए. लोगों ने कहा- आपको किसी की सफाई देने की जरूरत नहीं है. आप बहुत खूबसूरत हैं. पलक के इस रिएक्शन को देखते हुए तो साफ है कि वो हाजिरजवाबी के मामले में एकदम अपनी मां श्वेता तिवारी पर गई हैं. (Photo: palaktiwarii)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/25131149/palak-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पलक तिवारी के इस जवाब के बाद कई लोग उनके सपोर्ट में आए. लोगों ने कहा- आपको किसी की सफाई देने की जरूरत नहीं है. आप बहुत खूबसूरत हैं. पलक के इस रिएक्शन को देखते हुए तो साफ है कि वो हाजिरजवाबी के मामले में एकदम अपनी मां श्वेता तिवारी पर गई हैं. (Photo: palaktiwarii)
Published at : 25 Apr 2018 01:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)