एक्सप्लोरर
BB10: फिर बाज नहीं आए बाबा, बानी को बोल दी बेहद बुरी बात
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/10120131/dfdsfa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/10
![प्रियंका की टीम में साहिल, स्वामी ओम, नितिभा, और बानी थे. तो वहीं गौरव की टीम में लोपा, राहुल, मोनालिसा और रोहन थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/10122322/sdfdfdsss.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियंका की टीम में साहिल, स्वामी ओम, नितिभा, और बानी थे. तो वहीं गौरव की टीम में लोपा, राहुल, मोनालिसा और रोहन थे.
2/10
![इस बार भी स्वामी ओम गलती करने के बाद बानी से मांफी मांगते हुए नजर आ रहे थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/10122205/sdafa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बार भी स्वामी ओम गलती करने के बाद बानी से मांफी मांगते हुए नजर आ रहे थे.
3/10
![स्वामी ओम की बात सुन बानी का गुस्सा काफी भड़क गया. बानी बार बार इस बात को लेकर स्वामी ओम से इस बारें झल्लाते हुए पूछती हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/10122111/Capturedfsdfs.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वामी ओम की बात सुन बानी का गुस्सा काफी भड़क गया. बानी बार बार इस बात को लेकर स्वामी ओम से इस बारें झल्लाते हुए पूछती हैं.
4/10
![रस्सी को सम्भालने में जूझते हुए स्वामी ओम ने बानी से कहा, ''बानी ऐसा मत करो नहीं तो तुम्हारे मां-बाप मर जाएंगे.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/10122035/dfsdfsdfsdfsdf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रस्सी को सम्भालने में जूझते हुए स्वामी ओम ने बानी से कहा, ''बानी ऐसा मत करो नहीं तो तुम्हारे मां-बाप मर जाएंगे.''
5/10
![मुकाबले में प्रियंका और गौरव को हवा में लटकाना था. जिसमें गौरव के सपोटर्स और प्रियंका के सपोटर्स इस मुकाबले में उनकी मदद कर रहे थे. मुकाबले की शर्त थी कि कैप्टन के दावेदारों को समर्थकों की तरफ से उन्हें हवा में ही लटकाए रखना है, और उन्हें पानी में नहीं गिरने देना है. दोनों दावेदारों में जिसका पैर पानी को छूता है वो कैप्टैन्सी के लिए डिसक्वालीफाई हो जाएगा. साथ ही शर्त ये भी थी कि कप्तान को सपोर्ट करने वाले सपोर्ट्स बजर बजने पर इस काम से खुद को अलग कर सकते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/10121930/njnjnn.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुकाबले में प्रियंका और गौरव को हवा में लटकाना था. जिसमें गौरव के सपोटर्स और प्रियंका के सपोटर्स इस मुकाबले में उनकी मदद कर रहे थे. मुकाबले की शर्त थी कि कैप्टन के दावेदारों को समर्थकों की तरफ से उन्हें हवा में ही लटकाए रखना है, और उन्हें पानी में नहीं गिरने देना है. दोनों दावेदारों में जिसका पैर पानी को छूता है वो कैप्टैन्सी के लिए डिसक्वालीफाई हो जाएगा. साथ ही शर्त ये भी थी कि कप्तान को सपोर्ट करने वाले सपोर्ट्स बजर बजने पर इस काम से खुद को अलग कर सकते हैं.
6/10
![बानी, स्वामी ओम से झल्लाते हुए पूछती हैं कि आपको ऐसा बोलने का हक किसने दिया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/10120135/sdfsd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बानी, स्वामी ओम से झल्लाते हुए पूछती हैं कि आपको ऐसा बोलने का हक किसने दिया.
7/10
![बानी को रस्सी छोड़ने के लिए स्वामी ओम उन्हें उनके मां-बाप की कसम देते हैं. साहिल को जूझते देख कर बानी साहिल को रस्सी छोड़ने को कहती हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/10120133/sadfas1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बानी को रस्सी छोड़ने के लिए स्वामी ओम उन्हें उनके मां-बाप की कसम देते हैं. साहिल को जूझते देख कर बानी साहिल को रस्सी छोड़ने को कहती हैं.
8/10
![एक बजर के बजने के बाद बानी ने रस्सी को खींचना बन्द कर दिया. इसके बाद भी अपने अपने दावेदारों के पैर को पानी से छूने से बचाने की मशक्कत जारी थी. इतने देर तक प्रियंका और गौरव भार का हवा में उठाए रखना उनके सपोटर्सों के लिए काफी मुश्किल हो रहा था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/10120131/dfdsfa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक बजर के बजने के बाद बानी ने रस्सी को खींचना बन्द कर दिया. इसके बाद भी अपने अपने दावेदारों के पैर को पानी से छूने से बचाने की मशक्कत जारी थी. इतने देर तक प्रियंका और गौरव भार का हवा में उठाए रखना उनके सपोटर्सों के लिए काफी मुश्किल हो रहा था.
9/10
![बिग बॉस के घर में इस हफ्ते घर के कैप्टन को चुनने के लिए एक मुकाबला हुआ. जिसमें घर वालों की तरफ से आपसी सहमती से घर के कैप्टन के लिए दो दावेदार चुने गए थे. कप्तान के दावेदारों में गौरव चोपड़ा और प्रियंका जग्गा का नाम आया था. दोनों दावेदारों के बीच में एक मुकाबला भी होता है जिसमें गौवर की टीम और प्रियंका की टीम उस मुकबले में अपने कप्तान के दावेदारों का साथ देती है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/10120129/dafasd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस के घर में इस हफ्ते घर के कैप्टन को चुनने के लिए एक मुकाबला हुआ. जिसमें घर वालों की तरफ से आपसी सहमती से घर के कैप्टन के लिए दो दावेदार चुने गए थे. कप्तान के दावेदारों में गौरव चोपड़ा और प्रियंका जग्गा का नाम आया था. दोनों दावेदारों के बीच में एक मुकाबला भी होता है जिसमें गौवर की टीम और प्रियंका की टीम उस मुकबले में अपने कप्तान के दावेदारों का साथ देती है.
10/10
![मगर बानी का गुस्सा शान्त नहीं होता है. बानी बिग बॉस के मेन गेट को जाकर पीटने लगती हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/10120127/bani-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मगर बानी का गुस्सा शान्त नहीं होता है. बानी बिग बॉस के मेन गेट को जाकर पीटने लगती हैं.
Published at : 10 Dec 2016 12:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)