एक्सप्लोरर
In Pics: 'दंगल गर्ल' के संग 'छूरियां' लेकर आ रहे हैं सुनील ग्रोवर, विशाल भारद्वाज ने दिया ब्रेक
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/18120152/Untitled-collage-49.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/7
![ये पहली बार नहीं है जब सुनील ग्रोवर फिल्म में नजर आने वाले हैं. बल्कि इससे पहले वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गब्बर इज बैक' और आमिर खान के साथ 'गजनी' में भी नजर आ चुके हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/18120047/sunil.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये पहली बार नहीं है जब सुनील ग्रोवर फिल्म में नजर आने वाले हैं. बल्कि इससे पहले वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गब्बर इज बैक' और आमिर खान के साथ 'गजनी' में भी नजर आ चुके हैं.
2/7
![दरअसल, इस फिल्म में दो एक्टर और दो एक्ट्रेस लीड रोल में होंगे. फिल्म की कहानी दो बहनों पर आधारित है जिसमें दिखाया जाएगा कि शादी के बाद इन दोनों की लाइफ कितनी बदल जाती है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि फिल्म में विजय राज बेटियों के पिता की भू्मिका निभात नजर आएंगें.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/18115223/radhika.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, इस फिल्म में दो एक्टर और दो एक्ट्रेस लीड रोल में होंगे. फिल्म की कहानी दो बहनों पर आधारित है जिसमें दिखाया जाएगा कि शादी के बाद इन दोनों की लाइफ कितनी बदल जाती है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि फिल्म में विजय राज बेटियों के पिता की भू्मिका निभात नजर आएंगें.
3/7
![मुंबई मिरर से बातचीत करते हुए विशाल ने बताया,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/18115057/sunil-grover.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई मिरर से बातचीत करते हुए विशाल ने बताया, "मैं सुनील ग्रोवर और विजय राज जैसे कलाकारों को अपनी फिल्म में लेने के बाद काफी खुश हूं. सुनील इस फिल्म में अहर रोल निभाते नजर आएंगे साथ ही स्क्रीन पर भी वो काफी समय नजर आने वाले हैं.
4/7
![सुनील वाकई बेहद उमदा कलाकार हैं. इसके साथ ही वो एक बेहतरीन इंसान भी हैं. मैं नोटिस किया है कि सभी लोग उनसे बात करना चाहते हैं और अब उनके साथ शूटिंग को लेकर मैं भी काफी उत्साहित हूं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/18115053/sanya-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुनील वाकई बेहद उमदा कलाकार हैं. इसके साथ ही वो एक बेहतरीन इंसान भी हैं. मैं नोटिस किया है कि सभी लोग उनसे बात करना चाहते हैं और अब उनके साथ शूटिंग को लेकर मैं भी काफी उत्साहित हूं."
5/7
![आपको बता दें कि 'छूरियां' इस महीने के आखिर में फ्लोर पर जाएगी जबकि दूसरा शेड्यूल बाद में अबु धाबी में पूरा किया जाएगा. दूसरे शेड्यूल में ही राधिका और सान्या बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी. फिल्म राजस्थान पर आधारित है इसलिए ऐक्टर्स कई वर्कशॉप्स भी करेंगे ताकि वह रोल पर पूरी तरह से फिट बैठ सकें.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/18115045/sunil-grover-hgajini.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि 'छूरियां' इस महीने के आखिर में फ्लोर पर जाएगी जबकि दूसरा शेड्यूल बाद में अबु धाबी में पूरा किया जाएगा. दूसरे शेड्यूल में ही राधिका और सान्या बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी. फिल्म राजस्थान पर आधारित है इसलिए ऐक्टर्स कई वर्कशॉप्स भी करेंगे ताकि वह रोल पर पूरी तरह से फिट बैठ सकें.
6/7
![विशाल के मुताबिक, 'सभी ऐक्टर्स अपने रोल के लिए पहले से ही राजस्थानी बोली सीख रहे हैं. कहानी में संगीत का काफी स्कोप है तो मैं 5 से 6 गानों पर काम कर रहा हूं जिसमें राजस्थानी फ्लेवर होगा. फिल्म में एक खास डांस नंबर भी होगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/18115037/gabbar-is-back.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विशाल के मुताबिक, 'सभी ऐक्टर्स अपने रोल के लिए पहले से ही राजस्थानी बोली सीख रहे हैं. कहानी में संगीत का काफी स्कोप है तो मैं 5 से 6 गानों पर काम कर रहा हूं जिसमें राजस्थानी फ्लेवर होगा. फिल्म में एक खास डांस नंबर भी होगा."
7/7
![कॉमेडियन सुनील ग्रोवर बहुत जल्द विशाल भारद्वाज की फिल्म 'छूरियां' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ 'दंगल' फेम सान्या मल्होत्रा और 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में नजर आ चुकीं राधिका मदन भी दिखाई देने वाली हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि सुनील इस फिल्म में इन दोनों एक्ट्रेस के साथ मस्ती करते नजर आने वाले हैं तो आप गलत है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/18115028/Untitled-collage-49.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर बहुत जल्द विशाल भारद्वाज की फिल्म 'छूरियां' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ 'दंगल' फेम सान्या मल्होत्रा और 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में नजर आ चुकीं राधिका मदन भी दिखाई देने वाली हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि सुनील इस फिल्म में इन दोनों एक्ट्रेस के साथ मस्ती करते नजर आने वाले हैं तो आप गलत है.
Published at : 18 Apr 2018 12:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)