हमेशा सूट-सलवार या लहंगे में नजर आने वाली सपना चौधरी हो गईं हैं मॉडर्न
पिछले दिनों सपना चौधरी के भाई की शादी हुई है. जिसमें बिग बॉस के कई सारे कंटेस्टेंस्ट नजर आए थे. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी का वैरिफाइड पेज है और जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसपना चौधरी अपने फिटनेस पर पहले से ज्यादा ध्यान दे रही हैं. सपना ने अपना वजन कम कर लिया है. सपना चौधरी के फैन पहले हरियाणा से ज्यादा थे लेकिन बिग बॉस 11 के सीजन के बाद से इनकी फैन फॉलोइंग पूरे देश में बढ़ गई है.
अभी बीते दिनों सपना ने अर्शी खान और राखी सावंत के साथ बनारस में सपा नेता डॉ बहादुर सिंह यादव के बेटे की शादी समारोह में हिस्सा लिया था.
हरियाणवी डांसर और 'बिग बॉस' सीजन 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी सपना चौधरी काफी समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. लेकिन इस बार कारण कुछ और ही है.
इस आइटम सॉन्स के बाद सभी को उनके बॉलीवुड डेब्यू का काफी बेसब्री से इंतजार है. सपना हाल के दिनों में कई फिल्मों और अवार्ड कार्यक्रम में परफार्मेंस देती नजर आई हैं.
'सोनू के टीटू की स्वीटी की शादी' में आइटम सॉन्ग पर डांस कर जहां सपना सने सभी को हैरान कर दिया था. वहीं पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी भी दर्ज करा दी है.
फिल्मों की बात करें तो 'बिग बॉस' में जाने के बाद सपना की लोकप्रियता काफी बढ़ गई हैं.
इन तस्वीरों में सपना का लुक एकदम ट्रान्सफॉर्म हो गया है. फैंस उनके इस लुक को भी काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें सपना ने इन तस्वीरों को शेयर कर फैंस के पूछा, ''क्या मैं इस ड्रेस में आप सभी को पसंद आई?''
सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं इन तस्वीरों में सपना ब्लैक कलक की मॉडर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं.
दरअसल, सपना को अक्सर ही फैंस ने शूट, साड़ी और लहंगे जैसे ट्रेडिशनल लुक में देखा है. ऐसे में अब उनका वेस्टर्न लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -