एक्सप्लोरर
TRP: 'नागिन 2' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कांटे की टक्कर, टॉप-10 में भी नहीं आया कपिल का शो
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/31082803/dsa2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/7
![इस हफ्ते पांचवें पायदान पर कलर्स टीवी का सीरियल 'शनि' ने 6107 अंकों के साथ अपनी जगह बनाई है. बता दें कि पिछले हफ्ते सोनी टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पांचवे नंबर था. मगर इस बार कपिल के शो को टॉप 10 में भी जगह नहीं मिल पाई है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/31083622/shani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस हफ्ते पांचवें पायदान पर कलर्स टीवी का सीरियल 'शनि' ने 6107 अंकों के साथ अपनी जगह बनाई है. बता दें कि पिछले हफ्ते सोनी टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पांचवे नंबर था. मगर इस बार कपिल के शो को टॉप 10 में भी जगह नहीं मिल पाई है.
2/7
![देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टॉप-5 टीवी सीरियल के आंकड़े](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/31083103/dsfa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टॉप-5 टीवी सीरियल के आंकड़े
3/7
![टीआरपी लीस्ट में सब टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 6268 अंकों के साथ नंबर 4 पर है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/31082810/tm3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीआरपी लीस्ट में सब टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 6268 अंकों के साथ नंबर 4 पर है.
4/7
![स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाला सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 7285 अंकों के साथ टीआरपी लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/31082806/PCTV-586-hd3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाला सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 7285 अंकों के साथ टीआरपी लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहा.
5/7
![हर हफ्ते आप इस इंतजार होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन इंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरी टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/31082803/dsa2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हर हफ्ते आप इस इंतजार होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन इंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरी टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.
6/7
![पिछले हफ्ते की तरह सीरियल 'नागिन 2' का टीआरपी चार्ट पर बादशाहत कायम है. इस सीरियल के सामने सभी टीवी सीरियल्स फीके पड़ रहे हैं. इस हफ्ते भी टीआरपी रेटिंग में कलर्स का शो 'नागिन 2' 7689 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज रहा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/31082755/Capture70113.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले हफ्ते की तरह सीरियल 'नागिन 2' का टीआरपी चार्ट पर बादशाहत कायम है. इस सीरियल के सामने सभी टीवी सीरियल्स फीके पड़ रहे हैं. इस हफ्ते भी टीआरपी रेटिंग में कलर्स का शो 'नागिन 2' 7689 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज रहा.
7/7
![टॉप 5 टीआरपी लिस्ट में जी टीवी पर दिखाए जाने वाला 'कुमकुम भाग्य' 6700 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/31082751/afafa2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टॉप 5 टीआरपी लिस्ट में जी टीवी पर दिखाए जाने वाला 'कुमकुम भाग्य' 6700 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहा.
Published at : 31 Mar 2017 08:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)