महज तीन साल चली शादी का हुआ अंत, इस एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने लिया तलाक
कुछ खबरों में कहा गया कि वीना और खटक पिछले तीन माह से अलग-अलग रह रहे थे. बताया जाता है कि वीना टीवी और फिल्मों से जुड़े रहना चाहती थीं जबकि खटक चाहते थे कि वह अपने बच्चों अब्रराम और अमाल की देख-रेख करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन दोनों ने दिसंबर 2013 में दुबई में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं. वीना मलिक को भारत में दिखाए गए रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के लिए जाना जाता है जिसमें उन्होंने कंटेस्टेंट के तौर पर इस शो में हिस्सा लिया था.
खटक को अदालत ने तलब किया था लेकिन न ही वह अदालत में आए और न ही जवाब दिया. इस पर अदालत ने वीना की याचिका स्वीकार कर ली और पिछले महीने तलाक पर अपनी व्यवस्था दी. वीना और खटक ने अपने मतभेदों को सबके सामने जाहिर नहीं किया.
अदालत के अधिकारी के मुताबिक, 33 साल की एक्ट्रेस ने जनवरी के पहले सप्ताह में लाहौर की परिवारिक अदालत में तलाक के लिए एक याचिका डाली थी. उन्होंने कहा था कि उनके और उनके पति के बीच मतभेद चल रहे है और वह एक साथ नहीं रह सकते.
तलाक के लिए आवेदन वीना ने दिया था इसलिए उन्हें हक मेहर की 25 फीसदी राशि खटक को लौटानी होगी.
लाहौर में अदालत ने वीना मलिक के तलाक के आवदेन को स्वीकार कर लिया और उनके पक्ष में फैसला सुनाया. खट्टक की इस मामले को आगे बढ़ाने में कोई रूचि नहीं थी.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट वीना मलिक की महज तीन साल चली शादी का अंत हो गया. पारिवारिक अदालत ने असद खटक के साथ उनके तलाक को मंजूरी दे दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -