खराब तबीयत नहीं, बल्कि यह है 'द कपिल शर्मा शो' बंद होने की असल वजह...
बता दें कि कपिल शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कपिल शर्मा ने दावा किया था कि उनका शो जल्द ही वापसी करेगा. शो बंद होने के बाद कपिल शर्मा के लिए कीकू शारदा का नये शो को ज्वाइन करना किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद भी कपिल शर्मा के साथ बने रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले कुछ समय में तबीयत खराब होने के चलते कपिल शर्मा को शाहरुख खान, अजय देवगन, अनिल कपूर जैसे बॉलीवुड स्टार्स के साथ शूट कैंसिल करना पड़ा है. साथ ही सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद से ही कपिल शर्मा के शो की टीआरपी में लगातार गिरावट आई है. पहले यह माना गया कि इन्हीं दोनों वजहों के चलते कपिल शर्मा का शो बंद हुआ है.
इस रिपोर्ट में सबसे हैरान करने वाली बात यही सामने आ रही है कि कपिल शर्मा इस बात के लिए तैयार नहीं हुए कि राजीव ढींगरा शो के डायरेक्टर ना रहे.
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर सोनी टीवी ने ब्रेक लगाने का फैसला किया है. अब तक माना जा रहा था कि गिरती टीआरपी और कपिल शर्मा की खराब तबीयत की वजह से इस शो को बंद किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में अब शो के बंद होने की असल वजह सामने आ रही है. दावा किया जा रहा है कि यह शो कपिल शर्मा की खराब तबीयत नहीं बल्कि उनकी फिल्म 'फिंरगी' के डायरेक्टर राजीव ढींगरा की वजह से बंद हुआ है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शो को ऑफएयर करने से 100 घंटे पहले चैनल की ओर के इस शो को बचाने के लिए एक मीटिंग बुलाई गई थी. इस मीटिंग में कपिल शर्मा की टीम के पुराने मेंबर्स को भी बुलाया गया. बताया जा रहा है कि उन लोगों की यह शर्त थी कि अगर राजीव ढींगरा शो के डायरेक्टर रहते हैं तो वह शो में नहीं आएंगे.
इससे पहले शो को अलविदा कहने वाले अली असगर भी अपने किरदार में कुछ नया और अलग नहीं होने की बात कह चुके हैं.
सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद अली असगर और सुंगधा मिश्रा ने शो को अलविदा कह दिया था. साथ ही कपिल शर्मा के शो की डायरेक्टर प्रीति सिमोस भी कपिल शर्मा के शो से अलग हो गई थीं. इसके बाद ही राजीव ढींगरा को शो के क्रिएटिव डायरेक्टर का चार्ज दिया गया. अंग्रेजी अखबार स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबिक राजीव को शो का डायरेक्टर बनाने के बाद से ही टीम में पैदा हुए इश्यूज पहले से भी ज्यादा बढ़ने लगे.
हाल ही में कपिल शर्मा के शो में 'बुआ' का किरदार निभाने वाली कॉमेडियन उपासना सिंह ने भी राइवल कृष्णा अभिषेक के शो को ज्वाइन करने का फैसला किया है. उपासना सिंह का कहना था कि उनके किरदार में कुछ नया नहीं हो रहा था इसलिए वह शो से अलग हुईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -