एक्सप्लोरर
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'ये है मोहब्बतें' TRP में पिछड़े, नंबर वन बना 'कुंडली भाग्य'

1/11

10. 'इश्कबाज': सुरभि चंदना और नकुल मेहता के सीरियल ‘इश्कबाज' ने लंबे समय बाद टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. इस बार ये सीरियल टीआरपी के मामले में दसवें नंबर पर रहा है.
2/11

9. 'कुल्फी कुमार बाजेवाला': वहीं स्टार प्लस का शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' नौवे स्थान के साथ टीआरपी की इस सूचि में शामिल हो गया है.
3/11

8. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा': कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भी टॉप 10 की लिस्ट में शुमार है. हालांकि शो आठवें स्थान पर ही रहा है.
4/11

7. 'ये है मोहब्बतें': वहीं बात करें 'ये है मोहब्बतें' की तो इस बार इशिता अपना कमाल दिखाने में नाकामयाब रही हैं. शो इस लिस्ट में कापी नीचे आ गिरा है. टीआरपी की लिस्ट में ये सातवों पायदान पर रहा.
5/11

6. 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की': टीआरपी की रेस में 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' सीरियल छठे पायदान पर रहा है.
6/11

4. 'राइजिंग स्टार': 'राइजिंग स्टार' मे इस बार टीआरपी की लिस्ट में चौथे पायदान पर अपनी जगह बनाई है.
7/11

3. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है': वहीं स्टार प्लस का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस बार नीचे खिसक कर तीसरे नंहर पर पहुंच गया है. शो के फैंस में इस बात से थोड़ी निराशा हो सकती है क्योंकि ये शो काफी समय से दूसरे नंबर पर शुमार था.
8/11

2. 'इश्क सुभान अल्लाह': जी टीवी के नए सीरियल 'इश्क सुभान अल्लाह' ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को पीछे छोड़ते हुए दूसरे पायदान पर अपनी जगह बना ली है.
9/11

5. 'कुमकुम भाग्य': जी टीवी का शो 'कुमकुम भाग्य' इस बार पांचवे स्थान पर रहा है.
10/11

1. 'कुंडली भाग्य': जी टीवी का मशहूर सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ हमेशा की तरह नम्बर एक के पायदान पर है लेकिन इसके बाद की लिस्ट काफी हद तक बदल गई है.
11/11

टेलीविजन सीरियल्स की टीआरपी में इस हफ्ते काफी चौंकाने वाले बदलाव सामने आए हैं. लिस्ट के टॉप पर रहने वाले शोज जहां टीआरपी के मामले में नीचे खिसक गए हैं वहीं नए-नए ने ये जगह हासिल कर ली है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘ये है मोहब्बतें’ जैसे सबसे लोकप्रिय धारावाहिक इस बार अपना जादू दिखाने में नाकाम रहे हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए टीआरपी की लिस्ट में शामिल टॉप 10 सीरियल्स.
Published at : 27 Apr 2018 03:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion