एक्सप्लोरर
TRP: 'नागिन 3' ने काबिज रखी बादशाहत, 'इश्क सुभान अल्लाह' की हुई टॉप 5 में एंट्री

1/7

हर हफ्ते आप इस इंतजार में होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन एंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरा टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.
2/7

जी टीवी का ही मशहूर शो 'इश्क सुभान अल्लाह' इस हफ्ते 6228 इंप्रेशन के साथ टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर रहा.
3/7

देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टॉप-5 टीवी सीरियल के आंकड़े.
4/7

वहीं स्टार प्लस के शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' को इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में 6177 इंप्रेशन के साथ पांचवें स्थान हासिल हुआ है.
5/7

स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को इस हफ्ते 6866 इंप्रेशन के साथ नंबर 3 का स्थान हासिल हुआ है.
6/7

इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में सीरियल 'कुण्डली भाग्य' 7428 इंप्रेशन के साथ नंबर 2 पर है.
7/7

इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बाकी सीरियल को पछाड़ते हुए कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल 'नागिन' के सीजन तीन ने लगातार अपनी बादशाहत कायम रखी है. इस हफ्ते में ही टीआरपी रेंटिंग में 8445 इंप्रेशन का भारी व्यूवरशिप हासिल करते हुए नागिन 3 टीआरपी चार्ट में टॉप पर पहुंच गया है.
Published at : 01 Nov 2018 04:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion